डीन एम्ब्रोज द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर

डीन एम्ब्रोज द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर
डीन एम्ब्रोज द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर

#4 WWE WrestleMania 32: नो होल्ड्स बार्ड मैच में ब्रॉक लैसनर बनाम डीन एम्ब्रोज

youtube-cover

Fastlane में इन दोनों के बीच जो लड़ाई शुरू हुई वो अगले दिन Raw में जारी रही और इसका नतीजा हमें WrestleMania में देखने को मिला। डीन एम्ब्रोज ने ब्रॉक लैसनर पर Fastlane के दौरान अटैक कर दिया जिसकी वजह से रोमन रेंस अपने मैच को जीतने में सफल रहे। इसके बाद अगले दिन Raw में डीन ने ब्रॉक के नो होल्ड्स बार्ड मैच वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

डीन को इस मैच में 13 सुप्लेक्स मिले जबकि डीन ने पहले डर्टी डीड्स और फिर बार्ब वायर एवं केंडो स्टिक की मदद से ब्रॉक को हराने का प्रयास किया। एक जर्मन सुप्लेक्स एवं एफ5 ने मैच का रुख बदल दिया और डीन इस मैच को हार बैठे। ये मैच काफी ब्रूटल था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया।

#3 WWE WrestleMania 31 - इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ एक लैडर मैच

youtube-cover

डीन एम्ब्रोज अन्य 6 रेसलर्स के साथ इस मैच का हिस्सा बने थे। इस मैच में उनके साथ डॉल्फ जिगलर, डेनियल ब्रायन, आर ट्रुथ, बैड न्यूज बैरेट, ल्यूक हार्पर एवं स्टारडस्ट थे। इस मैच के दौरान ना सिर्फ रेसलर्स ने काफी हाई फ्लाइंग एक्शन किया बल्कि सबको एक अच्छा एंटरटेनमेंट देखने का मौका भी प्रदान किया।

एक बात जो शायद रीडर्स को हैरान कर दे वो ये कि इस स्टार स्टडेड मैच को प्री शो में किया गया था। WWE के सात टैलेंटेड रेसलर्स प्री शो का हिस्सा थे जो काफी हैरान करने वाली बात है। डीन एम्ब्रोज ने ऐसा एक्शन किया था जिसे फैंस हमेशा ध्यान रखेंगे लेकिन उसके बावजूद डेनियल ब्रायन इस मैच एवं टाइटल को जीतने में कामयाब रहे।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications