#2 WWE WrestleMania 30 - द न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन बनाम द शील्ड
डीन एम्ब्रोज इस मैच में एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर नहीं बल्कि एक टैग टीम रेसलर के तौर पर लड़ रहे थे। इसमें उनके साथ थे रोमन रेंस एवं सैथ रॉलिंस जो मेन रोस्टर में अब भी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। डीन एम्ब्रोज एक ऐसे रेसलर हैं जो हार्डकोर एक्शन करते हैं लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिला।
ये मैच मात्र दो मिनट एवं छप्पन सेकेंड के लिए हुआ। इस मैच में इनके विरोधी एक लंबे समय तक शील्ड के इन रेसलर्स के सामने टिक नहीं सके। इसकी वजह से शील्ड को जीत मिल गई और ज्यादा एक्शन के बिना भी ये मैच मैचकार्ड में अपनी जगह एवं फैंस के मन में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा।
#1 WrestleMania 29 - द शील्ड बनाम रैंडी ऑर्टन, शेमस एवं बिग शो
ये शील्ड का पहला WrestleMania इवेंट था और इसमें अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए शील्ड के मेंबर्स ने 15 मार्च को हुए SmackDown में रैंडी ऑर्टन एवं शेमस को एक मैच के लिए चैलेंज किया। इस मैच की स्थिति को देखते हुए रैंडी ऑर्टन ने अपनी टीम में एक और टीम मेंबर जोड़ना चाहा। इसके लिए रायबैक को टीम का हिस्सा बनाने का विचार फाइनल हुआ।
रायबैक वो रेसलर हैं जिनपर अटैक करके शील्ड ने मेन रोस्टर में अपना नाम एस्टैब्लिश किया था। शील्ड ने रायबैक को कहानी से बाहर कर दिया जिसके बाद बिग शो को उनकी जगह मिली। मैच में रैंडी एक टैग को मिसजज कर गए और इसके बाद बिग शो ने खुद को मैच से दूर कर लिया। शील्ड की जीत के बाद बिग शो अपनी टीम के खिलाफ चले गए और उन्होंने अपने साथियों को पंच कर दिया।