सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

#4 WWE WrestleMania 33 - नॉन-सैंकशंड मैच में ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिंस

Ad
youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस ने 2014 में एक समय पर ट्रिपल एच के साथ मिलकर अथॉरिटी में काम किया था लेकिन 2017 आते आते स्थिति बदल गई थी। दरअसल सैथ 2016 में वेकेटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहे एक फेटल फोर वे में लड़ाई कर रहे थे जब ट्रिपल एच ने एंट्री की। उस समय सैथ को लगा कि वो मैच जीत जाएंगे लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें धोखा दे दिया।

2017 में सैथ ट्रिपल एच से एक मैच लड़ने की अपील करते रहे जिसे ट्रिपल एच ने ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच पर अटैक करना चाहा लेकिन उसे समोआ जो के द्वारा रोक लिया गया। इसके बाद इनके बीच WrestleMania में एक मैच हुआ जहाँ सैथ ने जीत दर्ज की और ये मैच यादगार बन गया।

#3 WrestleMania 31 में Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन करके बने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

youtube-cover
Ad

अगर किसी पल को रेसलिंग फैंस कई सालों तक नहीं भूलेंगे तो वो है सैथ रॉलिंस के द्वारा WrestleMania 31 में किया गया Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन। इस पल ने इन्हें रेसलिंग में हुई सभी कैश इन में सबसे ऊपर कर दिया था क्योंकि WrestleMania में अबतक किसी ने कैश इन नहीं किया है।

इस कैश इन से पहले रोमन रेंस एवं ब्रॉक लैसनर रिंग में लड़ाई लड़ रहे थे और फिर वो पल आया जब ये दोनों एक दूसरे पर अटैक करने की स्थिति में नहीं थे। Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर एवं जॉन सीना के साथ टाइटल मैच का हिस्सा रहे सैथ ने इस मौके का फायदा उठाकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications