#2 WWE WrestleMania 30 - द न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन बनाम द शील्ड
ये शील्ड का दूसरा WrestleMania था और इसमें उनके सामने थे द न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन। ये मैच ज्यादा समय तक नहीं हुआ क्योंकि द न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन शील्ड के सामने ज्यादा समय तक टिक नहीं सके। इस मैच को लेकर फैंस कुछ खास उत्साहित नहीं थे जो इसके कम समय के लिए जिम्मेदार है।
शील्ड ने WWE के मेन रोस्टर में एंट्री करके खुद के लिए जगह बनाई थी। वो खुद को सबसे डॉमिनेंट फोर्स बनाना चाहते थे और इस प्रयास में उन्होंने केन एवं आउटलॉज पर अटैक किया। इस अटैक का असर ये हुआ कि इनके बीच WrestleMania में एक मैच हुआ जो प्रभावशाली नहीं था।
#1 WrestleMania 29 - द शील्ड बनाम रैंडी ऑर्टन, शेमस एवं बिग शो
15 मार्च को हुए SmackDown में शील्ड ने रैंडी ऑर्टन एवं शेमस को WrestleMania में एक मैच के लिए चैलेंज किया। रैंडी ने अपने साथ रायबैक को लाने का प्रयास किया क्योंकि शील्ड ने मेन रोस्टर में एंट्री रायबैक पर अटैक कर के ही की थी। शील्ड ने जब रायबैक को कहानी से दूर कर दिया तो बिग शो को मैच का हिस्सा बनाया गया।
WrestleMania में हुए मैच के दौरान रैंडी एवं उनकी टीम जीत दर्ज करने ही वाली थी कि तभी रैंडी ने बिग शो से टैग छीन लिया जिससे बिग शो नाराज हो गए। उन्होंने इसके बाद मैच में कोई दखल नहीं दिया और शील्ड मैच को जीत गए। मैच के बाद बिग शो ने अपने साथियों को पंच मार दिया।