Roman Reigns Possible WrestleMania 41 Match: WWE WrestleMania 41 में द रॉक (The Rock), रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स के बीच मैच होने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे हैं। रॉक काफी व्यस्त रहते हैं और इसी कारण WWE में कम नज़र आते हैं। वो इस साल WrestleMania का हिस्सा बने थे और अगले साल भी उनके शो में होने की संभावना काफी ज्यादा है। रॉक फिल्मों में काम करने के कारण अगर व्यस्त रहते हैं, तो फिर रोमन रेंस का प्लान क्या होगा? यह सवाल फैंस के मन में होगा। इसका जवाब एक रिपोर्ट में आ गया है।
Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच तीसरा मैच होने की संभावना काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अगर रॉक वापसी करते हैं, तो फिर WrestleMania 41 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। अगर ग्रेट वन को शेड्यूल से समय नहीं मिलता है, तो फिर कोडी vs रोमन लगातार तीसरे साल WrestleMania में हो सकता है। उन्होंने बताया,
''बात यह है कि रोमन रेंस लगातार हर साल (WrestleMania) मेन इवेंट करते हैं और यह चीज मुझे सोचने पर मजबूर करती है कि द रॉक मान जाते हैं, तो फिर हमें ट्रिपल थ्रेट देखने को मिल सकता है। कोडी रोड्स vs रोमन रेंस मैच का विचार एक संभावना है, अगर द रॉक मना करते हैं तो, क्योंकि उन दोनों के बीच 1-1 की बराबरी है।"
WWE WrestleMania में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच कब-कब हुआ मैच?
WrestleMania 39 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दांव पर लगाया था। मैच में बवाल हुआ और कई दखल देखने को मिले। अंत में सोलो सिकोआ ने कोडी रोड्स पर हमला कर दिया। इसी का फायदा उठाकर रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन रखने में सफल हो गए। WrestleMania 40 में दोबारा रोमन और कोडी का मैच हुआ। इस बार वो चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मुकाबले का हिस्सा बने। इस मैच में भी दखल देखने को मिले लेकिन अंत में रोड्स की जीत हुई और वो असली ट्राइबल चीफ की बादशाहत खत्म कर पाए। देखना होगा कि लगातार तीसरे साल उनका मैच होगा, या नहीं।