WWE WrestleMania XL में होने वाले दो मैच जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है और दो जिनके बारे में बहुत कम बात हो रही है 

WWE के WrestleMania XL को लेकर फैंस की क्या है प्रतिक्रिया
WWE के WrestleMania XL को लेकर फैंस की क्या है प्रतिक्रिया

WWE WrestleMania XL: रेसलिंग की दुनिया का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania XL) अब महज कुछ दिन दूर है। WWE के इस सबसे बड़े शो में फैंस को रेसलर्स के द्वारा नाईट 1 और नाईट 2 में एंटरटेनमेंट प्रदान किया जाएगा। इसमें अबतक 13 मैचों की घोषणा की जा चुकी है जिसमें से 7 मैच नाईट 1 में तो वहीं 6 मैच नाईट 2 में लड़े जाएंगे।

हालांकि, यह इवेंट बेहद खास है लेकिन इसका हर मैच फैंस को बात करने पर मजबूर करे, ऐसा जरूरी नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 2 मैचों के बारे में बताने वाले हैं जो फैंस की बातचीत का हिस्सा हैं, जबकि 2 मैच इस बातचीत से गायब हैं:

#2 बहुत बात हो रही है: WWE WrestleMania XL नाईट 1 में होने वाला द रॉक और रोमन रेंस vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस टैग टीम मैच

कोडी रोड्स अपनी स्टोरी को WrestleMania 39 में खत्म नहीं कर सके थे। वह इस साल Royal Rumble से इसका प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें इस साल WrestleMania XL की नाईट 2 में अपने चैंपियनशिप मैच से पहले नाईट 1 में टैग टीम मैच का हिस्सा होना है जिसमें उनके साथ होंगे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस जबकि उनके सामने हैं अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक।

इस मैच का परिणाम रोड्स के चैंपियनशिप मैच पर बड़ा असर डालेगा। वैसे भी अगर रोड्स अपना चैंपियनशिप मैच हार जाते हैं तो उन्हें इसके लिए दोबारा मौका नहीं मिलेगा। इस मैच के जरिए ही द रॉक की भी इनरिंग वापसी होने वाली है। फैंस इस टैग टीम मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर सर्च करेंगे तो हर पल इसके बारे में काफी पोस्ट हो रही हैं और फैंस अपने कयास लगा रहे हैं।

#2 बेहद कम बातचीत हो रही है: सिक्स मैन टैग टीम फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मैच

WrestleMania XL के लिए जिस मैच को अचानक से घोषित किया गया था वह है बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs कैरियन क्रॉस और AOP। इनके बीच होने वाले मुकाबले को सिक्स मैन टैग टीम फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मैच कहा जा रहा है लेकिन ऐसा लगता है जैसे इस फाइट में किसी को इंट्रेस्ट नहीं है।

सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर ज्यादा बात नहीं हो रही है। ऐसे में जिस तरह से इसके रेसलर्स ने अपनी स्टोरी को बनाने का प्रयास किया है वह सब खराब होता हुआ दिख रहा है। इनकी स्टोरी काफी समय से SmackDown में देखने को मिल रही है, लेकिन अभी तक फैंस इससे जुड़ नहीं पाए हैं। जरूर इस मैच में शामिल 6 स्टार्स जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए फैंस को एंटरटेन करना चाहेंगे।

#2 बहुत बात हो रही है: विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच

रिया रिप्ली और बैकी लिंच के बीच WrestleMania XL के दौरान विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। बैकी इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए प्रयास कर रही हैं लेकिन अब जाकर उन्हें रिया के खिलाफ मौका मिला है। रोड टू WrestleMania के दौरान बैकी ने लिव मॉर्गन और नाया जैक्स को हराते हुए मोमेंटम हासिल किया।

यह ऐसा मैच है जिसके बारे में फैंस काफी बात कर रहे हैं और इन दोनों ने इस स्टोरीलाइन को काफी दिलचस्प बनाया हुआ है। इनके मैच को लेकर फैंस अपने कयास लगा रहे हैं जो काफी अच्छी बात है और निश्चित तौर पर यह इस साल होने वाले जबरदस्त मुकाबले में से एक होने वाला है।

#1 बेहद कम बातचीत हो रही है: रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली vs सैंटोस इस्कोबार और डॉमिनिक मिस्टीरियो

यह ऐसा मैच है जिसको लेकर अगर हम कहें कि कोई बात ही नहीं हो रही है तो कुछ गलत नहीं होगा। रे मिस्टिरियो और ड्रैगन ली बनाम डॉमिनिक मिस्टिरियो और सैंटोस इस्कोबार ऐसा मैच है जो फैंस के बीच में कोई हलचल पैदा करने में असफल रहा है।

सोशल मीडिया पर अबतक इस मैच को लेकर अगर कुछ पोस्ट को दरकिनार कर दें तो कोई भी इसको लेकर बातचीत नहीं कर रहा है। इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स के पास टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन फैंस एक बार फिर बाप-बेटे को रिंग में एक दूसरे के खिलाफ नहीं देखना चाहते हैं। इस मैच को किस तरह बुक किया जाता है इसके ऊपर सभी की नज़र रहेगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications