WrestleMania XL: WWE ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच के जरिए इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के नाईट 1 का शानदार तरीके से समापन किया। इसके अलावा WrestleMania XL नाईट 1 में गुंथर (Gunther) के ऐतिहासिक आईसी टाइटल रन का अंत हो गया। यही नहीं, जेड कार्गिल (Jade Cargill) अपनी टीम को जीत दिलाते हुए दिखाई दी।
देखा जाए तो WrestleMania XL नाईट 1 में कुछ सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनकी इस इवेंट में परफॉर्मेंस ने निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WrestleMania XL नाईट 1 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।
1- WWE WrestleMania XL नाईट 1 में सैमी ज़ेन ने प्रभावित किया
सैमी ज़ेन को WrestleMania XL में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान सैमी को अंडरडॉग के रूप में बिल्ड किया गया था। इस वजह से ऐसा लगा कि रिंग जनरल इस मुकाबले में ज़ेन को बुरी तरह हराकर अपनी बादशाहत बरकरार रखेंगे।
हालांकि, सैमी ने सबको गलत साबित करते हुए गुंथर को हराकर आईसी चैंपियनशिप जीत ली। पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है। अब यह देखना रोचक होगा कि सैमी ज़ेन आईसी चैंपियन के रूप में अपने रन से फैंस को प्रभावित कर पाते हैं या नहीं।
1- WWE WrestleMania XL नाईट 1 में सैंटोस इस्कोबार फ्लॉप साबित हुए
WWE WrestleMania XL में सैंटोस इस्कोबार ने डॉमिनिक के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो & एंड्राडे का सामना किया। सैंटोस हील टर्न लेने के बाद से ही काफी खतरनाक नज़र आ रहे थे। इस वजह से उम्मीद थी कि वो इस मुकाबले में रे & एंड्राडे को हराने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस्कोबार इस मैच में डॉमिनिक के साथ मिलकर बेबीफेस टीम पर दबदबा बनाने में जरूर कामयाब रहे। हालांकि, LDF मेंबर ने मैच के अंतिम पलों में हार मान ली। बता दें, रे मिस्टीरियो ने सैंटोस इस्कोबार को ही स्प्लैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
2- WWE WrestleMania XL नाईट 1 में द रॉक ने प्रभावित किया
द रॉक ने WrestleMania XL नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स का सामना किया। देखा जाए तो रॉक कई सालों बाद मैच लड़ने उतरे थे। इस हिसाब से टैग टीम मुकाबले में उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी।
फाइनल बॉस ने इस मैच में अपनी अथॉरिटी पावर का भी काफी अच्छे से इस्तेमाल किया। उन्होंने एक मौके पर रेफरी को रिंग से बाहर खींचकर अपनी टीम को हारने से बाल-बाल बचाया। यही नहीं, WWE दिग्गज ने ही अंत में कोडी को पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।
2- WWE WrestleMania XL नाईट 1 में जिमी उसो फ्लॉप साबित हुए
WWE WrestleMania XL में जे उसो vs जिमी उसो मैच देखने को मिला। जैसा कि उम्मीद थी, यह मुकाबला उतना बेहतरीन नहीं था। जिमी अपने भाई के साथ मिलकर इस मुकाबले को धमाकेदार बनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। यही नहीं, ब्लडलाइन मेंबर यह मैच हार भी गए।
बता दें, जिमी उसो ने इस मैच के दौरान मेन इवेंट जे के साथ आने का नाटक आकर उनपर धोखे से हमला किया। जिमी इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और अंत में जे उसो ने उन्हें स्प्लैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। देखा जाए तो इस हार से हील सुपरस्टार ने ब्लडलाइन का नाम खराब किया है।