WrestleMania XL: WWE के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में 2 हफ्ते रह गए हैं। WWE WrestleMania XL के लिए कई बड़े मुकाबले बुक कर चुकी है और इस इवेंट के धमाकेदार होने की उम्मीद की जा रही है। कई फैंस इस इवेंट में अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स की जीत की अटकलें भी लगाने लगे हैं।कई सुपरस्टार्स इस साल शोज ऑफ शोज में जीत हासिल करना डिजर्व करते हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE का WrestleMania में इन सुपरस्टार्स को जीत के लिए बुक करने का प्लान है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WrestleMania XL में हार के लिए बुक करना WWE की सबसे बड़ी गलती होगी।3- WWE सुपरस्टार जे उसो को WrestleMania XL में हार नहीं मिलनी चाहिए View this post on Instagram Instagram Postजे उसो ने SummerSlam 2023 में अपने भाई जिमी उसो से धोखा मिलने के बाद SmackDown छोड़ दिया था। इसके बाद जे ने Raw जॉइन किया था। हालांकि, इसके बावजूद भी जिमी ने अपने भाई का पीछा नहीं छोड़ा और वो रेड ब्रांड में आकर मेन इवेंट जे को परेशान करते हुए दिखाई दिए।इससे तंग आकर पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने अपने भाई को मैच के लिए चैलेंज कर दिया और अब WWE ने इस मुकाबले को WrestleMania के लिए ऑफिशियल कर दिया है। उम्मीद थी कि जे उसो को Raw में आने के बाद सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश दिया जाएगा लेकिन उन्हें अभी तक अधिकतर बड़े मैचों में हार ही मिली है। यही कारण है कि जे को इस साल WrestleMania में जिमी उसो के खिलाफ हर हाल में जीत के लिए बुक करके अपना बदला लेने का मौका देना चाहिए।2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जरूर बनाना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर को WWE WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। ड्रू इस वक्त हील के रूप में अपने करियर का सबसे बेहतरीन काम कर रहे हैं। यही नहीं, मैकइंटायर ने हाल ही के समय में मेंस Elimination Chamber मैच जीतने, कोडी रोड्स को हराने जैसे कई बड़े कारनामे किए हैं।इस वजह से स्कॉटिश वॉरियर के पास काफी मोमेंटम आ चुका है और वो रॉलिंस से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने के बड़े दावेदार बन चुके हैं। इसके बावजूद अगर WWE ड्रू मैकइंटायर को जीत के लिए बुक नहीं करती है तो उन्हें इतना बड़ा पुश देने का मतलब नहीं रह जाएगा। यही नहीं, इस वजह से मैकइंटायर के नए हील कैरेक्टर को तगड़ा झटका लगेगा और उनका फैंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर अधूरा रह जाएगा।1- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स द्वारा WrestleMania XL में रोमन रेंस की बादशाहत का अंत होना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने पिछले साल Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। कोडी इस मुकाबले में सोलो सिकोआ की वजह से रोमन को हरा नहीं पाए थे। रोड्स ने इस साल एक बार फिर Royal Rumble मैच जीतकर रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बना ली है।देखा जाए तो ट्राइबल चीफ के खिलाफ मिली हार के बाद WWE ने अमेरिकन नाईटमेयर को बड़ा सुपरस्टार बनाए रखने के लिए काफी कड़ी मेहनत की और उन्हें ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज के खिलाफ जीत के लिए भी बुक किया। WWE को कोडी रोड्स को एक बार फिर रोमन रेंस के खिलाफ हार के लिए बुक करके अपनी मेहनत पर पानी नहीं फेरना चाहिए। देखा जाए तो कोडी की हार से फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा। संभव यह भी है कि रोड्स की हार के बाद कई फैंस उन्हें गंभीरता से लेना बंद कर सकते हैं।