WrestleMania XL: WWE के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में गिने-चुने दिन रह गए हैं। बता दें, WWE को WrestleMania XL से पहले केवल स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है। WWE SmackDown के इस एपिसोड के जरिए शोज ऑफ शोज के बिल्ड-अप का धमाकेदार तरीके से अंत करना चाहेगी।
इस साल WrestleMania में कुछ बड़ी चीज़ें होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा इस सबसे बड़े इवेंट में कुछ चीज़ें पहली बार होती हुई भी दिखाई दे सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE WrestleMania XL में पहली बार हो सकती हैं।
3- WWE WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर पहली बार फैंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर को रोड टू WrestleMania 36 के दौरान बड़ा पुश दिया गया था। ड्रू ने Royal Rumble 2020 जीतने के बाद खाली एरीना में हुए WrestleMania में ब्रॉक लैसनर से WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद मैकइंटायर दूसरी बार WWE चैंपियन भी कोविड एरा के दौरान बने थे।
स्कॉटिश वॉरियर को WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान ड्रू मैकइंटायर को बड़ा पुश दिया गया है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर इस साल WrestleMania में सैथ को हराकर पहली बार लाइव ऑडियंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए इतिहास रच सकते हैं।
2- WWE WrestleMania XL में पहली बार किसी सुपरस्टार को पिन या सबमिट कर सकती हैं जेड कार्गिल
जेड कार्गिल आधिकारिक रूप से SmackDown का हिस्सा बन चुकी हैं। अब उनका इस साल WrestleMania में मैच भी बुक कर दिया गया है। बता दें, कार्गिल को इस इवेंट में बियांका ब्लेयर और नेओमी के साथ टीम बनाकर सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में डैमेज कंट्रोल का सामना करना है।
देखा जाए तो WWE जेड के डेब्यू के बाद से ही उन्हें बड़े स्टार के रूप में पेश कर रही है। इस वजह से संभावना है कि कंपनी WrestleMania XL में पूर्व AEW सुपरस्टार के हाथों उनकी टीम को जीत के लिए बुक कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो WWE में ऐसा पहला मौका होगा जब जेड कार्गिल किसी सुपरस्टार को पिन या सबमिट करेंगी।
1- WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं
कोडी रोड्स WWE में बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि कोडी को अभी तक इस रेसलिंग कंपनी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया है। रोड्स को WrestleMania XL में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। देखा जाए तो अमेरिकन नाईटमेयर WWE में ट्राइबल चीफ के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं।
अगर रोमन को WrestleMania 39 में ब्लडलाइन का साथ नहीं मिला होता तो कोडी रोड्स उस वक्त ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते थे। संभव है कि कोडी इस साल WrestleMania में पूरी तैयारी के साथ आ सकते हैं और वो रेंस को हराकर उनकी बादशाहत समाप्त करते हुए अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। इस स्थिति में रोड्स अपने पिता का सपना पूरा करते हुए आखिरकार कहानी खत्म कर लेंगे।