WWE WrestleMania XL में Roman Reigns को हराने के लिए Cody Rhodes नहीं थे पहली पसंद, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को WrestleMania XL में कौन हराने वाला था
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को WrestleMania XL में कौन हराने वाला था

WWE WrestleMania XL: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) को WrestleMania XL की नाईट 2 में हार मिली थी, जिसके कारण वह अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथों गंवा बैठे थे। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वह ऐसा करने के लिए कंपनी की पहली पसंद नहीं थे।

Wrestling Observer Newsletter की इस रिपोर्ट के अनुसार कोडी रोड्स Royal Rumble मैच जीतने के बाद स्टोरीलाइन के तहत चोटिल होने वाले थे। इसकी वजह से द रॉक स्टोरीलाइन का हिस्सा बन जाते और वह बाद में WWE टाइटल के लिए चैलेंज करते। इसके बाद रोड्स को उनका मौका मिलता और वह जीत दर्ज करते।

इसी कड़ी में WWE द्वारा यह प्लान भी किया गया था कि रॉक, रोमन रेंस से उनका टाइटल जीतकर उसे बाद में छोड़ देंगे, ताकि वह हॉलीवुड का हिस्सा बन सकें। इसी के तहत "द पीपल्स चैंपियन" बेल्ट का आइडिया भी आया था, जिसे बाद में Hall of Fame सेरेमनी के दौरान देखा गया था। रिपोर्ट में बताया गया,

"कोडी रोड्स के Royal Rumble जीतने का फैसला इसलिए लिया गया था, ताकि वह भविष्य में एक टाइटल मैच लड़ सकें क्योंकि कंपनी उन्हें लेकर एक चोट वाला एंगल तैयार करने वाली थी। इसकी वजह से द रॉक को टाइटल के लिए मौका मिलता और रोड्स को उनकी जीत और मौका बाद में मिलने वाले थे। एक समय पर यह विचार था कि रॉक द्वारा रोमन रेंस से वह टाइटल जीत लिया जाएगा, जिससे उनकी स्ट्रीक खत्म हो जाएगी। इसके बाद रॉक हॉलीवुड में जाने के लिए टाइटल को छोड़ देंगे, लेकिन वह खुद को द पीपल्स चैंपियन कहते रहेंगे। यह वह जगह है, जहां से उससे जुड़ा हुआ आइडिया और टाइटल सामने आया जो कि Hall of Fame सेरेमनी से काफी पहले था।"
youtube-cover

WWE दिग्गज केविन नैश को लगता है कि रोमन रेंस को WrestleMania XL में बड़ा फायदा नहीं मिला

रोमन रेंस और द रॉक WrestleMania XL की नाईट 1 में टैग टीम मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बावजूद रोमन रेंस को अपने नाईट 2 में हुए चैंपियनशिप मैच में कोई बड़ा फायदा नहीं मिला। यह मानना है WWE दिग्गज केविन नैश का, जिन्होंने अपनी Kliq THIS पॉडकास्ट में इसे लेकर बात करते हुए कहा,

"WrestleMania XL में फिनिश के तौर पर क्या हुआ? उन्होंने टैग टीम मैच जीता था, तो उन्हें कुछ फायदा तो मिलना चाहिए था। उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। हमें कई Hall of Fame दिग्गजों की वापसी देखने को मिली। शुक्र है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन नहीं दिखाई दिए। हे भगवान, अब सिर्फ यही बचा था कि हल्क होगन आकर किसी पर लेग ड्रॉप ना लगा दें।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now