WrestleMania: WWE अतीत में रेसलमेनिया (WrestleMania) का एक ही दिन आयोजन कराया करती थी। हालांकि, साल 2020 से WrestleMania को दो दिनों का इवेंट बना दिया गया। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है और अभी तक इस इवेंट के लिए कुल 13 मैचों का ऐलान किया गया है।
देखा जाए तो WrestleMania WWE का सबसे बड़ा इवेंट है। यही कारण है कि यह बात तो पक्की है कि कंपनी ने इस इवेंट के लिए कई सरप्राइज प्लान कर रखे होंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में WrestleMania XL Night 1 में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE WrestleMania XL Night 1 में सैमी ज़ेन को चैड गेबल की वजह से हार मिल सकती है
सैमी ज़ेन को WrestleMania XL में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ना है। चैड गेबल भी इस इवेंट में आईसी टाइटल मैच में कम्पीट करना चाहते थे लेकिन उन्होंने गौंटलेट मुकाबले में हारने की वजह से मौका गंवा दिया था। मौजूदा समय में गेबल ने ज़ेन को इन-रिंग जनरल को हराने की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है।
हालांकि, चैड चाहते थे कि वो ही गुंथर की बादशाहत का अंत करें। इस वजह से संभावना है कि अल्फा अकादमी मेंबर मुकाबले के दौरान सैमी ज़ेन को जीतने से रोकने के लिए उनका ध्यान भटका सकते हैं। वहीं, गुंथर इसका फायदा उठाकर ज़ेन को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं।
4- WWE WrestleMania XL Night 1 में जे उसो को हरा सकते हैं जिमी उसो
WWE WrestleMania XL में दो भाइयों जे और जिमी उसो के बीच मैच होना है। देखा जाए तो मेन इवेंट जे अपने भाई की तुलना में बड़े सिंगल्स स्टार हैं। यही कारण है कि WrestleMania में होने जा रहे मैच में उनकी जीत की अटकलें लगाई जा रही हैं।
हालांकि, यह चीज़ भूलनी नहीं चाहिए कि मुकाबले के दौरान जिमी उसो को द ब्लडलाइन का सपोर्ट मिल सकता है। इस स्थिति में मैच में जिमी का पलड़ा भारी रह सकता है। यही नहीं, वो जे उसो को चीटिंग के जरिए हराते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं।
3- WWE WrestleMania XL Night 1 में लैडर मैच में दोनों टैग टीम टाइटल अलग हो सकते हैं
जजमेंट डे को WrestleMania XL Night 1 में 5 दूसरी टीमों के खिलाफ लैडर मैच में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस मुकाबले का अंत तभी हो पाएगा अगर Raw & SmackDown टैग टीम टाइटल के दोनों सेट को रिंग के ऊपर मौजूद हैंगर से निकाला जाएगा। देखा जाए तो 6 टीमें होने की वजह से मैच में किसी भी टीम के लिए एक साथ सभी टाइटल निकालना काफी मुश्किल होगा।
इसके बजाए ऐसा लग रहा है कि लैडर मैच के दौरान अलग-अलग टीमें हैंगर से Raw & SmackDown टैग टीम टाइटल को निकाल सकते हैं। इस स्थिति में Raw और SmackDown टैग टीम टाइटल एक बार फिर अलग हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा और Raw की तरह SmackDown को भी अपना टैग टीम टाइटल मिल जाएगा।
2- WWE WrestleMania XL Night 1 में कार्लिटो का हील टर्न हो सकता है
रे मिस्टीरियो ने पिछले हफ्ते SmackDown में डॉमिनिक मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार को WrestleMania में टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया था। ऐसा लगा था कि रे इस मुकाबले के लिए कार्लिटो को अपना टैग टीम पार्टनर चुन सकते हैं। हालांकि, उन्होंने ड्रैगन ली को अपना पार्टनर चुनते हुए सभी को हैरान कर दिया था।
इस ऐलान के बाद कार्लिटो के हाव-भाव में बदलाव देखने को मिला था और वो शायद इससे खुश नहीं थे। इस वजह से संभव है कि कार्लिटो WrestleMania XL में हील टर्न लेकर रे मिस्टीरियो के खिलाफ हो सकते हैं और यह चीज़ रे के टैग टीम मैच हारने का कारण बन सकती है।
1- WWE WrestleMania XL Night 1 में कोडी रोड्स को पिन कर सकते हैं द रॉक
WWE में WrestleMania XL के बिल्ड-अप के दौरान कोडी रोड्स को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में पिन होना पड़ा था। देखा जाए तो कोडी को WrestleMania XL Night 2 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ना है। इस मुकाबले से पहले रोड्स को पिनफॉल के जरिए एक और हार देना सही नहीं रहेगा।
इस वक्त अमेरिकन नाईटमेयर के सामने रोमन के अलावा द रॉक नाम की भी बड़ी चुनौती है। देखा जाए तो रॉक अभी तक कोडी रोड्स पर भारी पड़े हैं। इस वजह से संभावना है कि फाइनल बॉस WrestleMania XL में कोडी को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाते हुए चौंका सकते हैं। इस स्थिति में Night 2 में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन रूल्स नाम की खतरनाक शर्त जुड़ जाएगी।