WWE WrestleMania XL, नाईट 1: 2 अच्छी चीज़ें जो रेसलमेनिया में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE WrestleMania की नाईट 1 शानदार रही
WWE WrestleMania की नाईट 1 शानदार रही

WrestleMania XL: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) की नाईट 1 काफी धमाकेदार रही। WWE ने यहां 7 मैच बुक किए और लगभग सभी मैच स्टार पावर से भरे हुए रहे। नाईट 1 के दौरान 3 नए चैंपियन देखने को मिले और 1 ने टाइटल रिटेन रखा। मेन इवेंट सबसे जबरदस्त साबित हुआ।

WrestleMania XL की नाईट 1 में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली। इसी बीच कुछ जगहों पर फैंस को निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WrestleMania XL प्रीमियम लाइव इवेंट की नाईट 1 की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर नज़र डालने वाले हैं।

1- WWE WrestleMania XL, नाईट 1 की अच्छी बात: मेन इवेंट में हुआ टैग टीम मैच

WWE WrestleMania XL की नाईट 1 के मेन इवेंट में धमाकेदार टैग टीम मैच देखने को मिला। द रॉक और रोमन रेंस ने टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना किया। इस मैच की शुरुआत धीमी रही और बाद में सभी ने अच्छा काम किया। रॉक ने रेफरी को धमकाया और पूरे एरीना में इसके बाद जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

एक समय पर रोमन रेंस ने द रॉक पर स्पीयर लगा दिया था। इसके बाद चीज़ें हील टीम के लिए बिगड़ती हुई नज़र आईं। बाद में द रॉक ने रोड्स पर बेल्ट से हमला किया और फिर टैग लेकर अमेरिकन नाईटमेयर पर फिनिशर लगाया। इसी के चलते उन्हें जीत मिली। यह टैग टीम मैच जरूर फैंस द्वारा सालों तक याद रखा जाएगा।

1- बुरी बात: WWE सुपरस्टार जे उसो vs जिमी उसो मैच उम्मीद के अनुसार नहीं रहा

WWE WrestleMania XL में जे उसो और जिमी उसो के बीच आखिर ड्रीम मैच देखने को मिला। फैंस की इस मैच से काफी उम्मीदें थी क्योंकि दोनों भाई जबरदस्त इन-रिंग स्किल्स का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। WrestleMania में उनका सिंगल्स मैच उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा।

मैच में ज्यादातर मौकों पर सुपरकिक्स का ही उपयोग देखने को मिला। WWE ने इस मुकाबले को उतना ज्यादा समय नहीं दिया। यह बड़ा मैच सिर्फ 11 मिनट्स तक चला, जबकि दोनों भाइयों का जैसा इतिहास रहा है, उन्हें 18-20 मिनट स्टोरीटेलिंग के लिए जरूर मिलने चाहिए थे।

2- अच्छी बात: सैमी ज़ेन का WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना

WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने गुंथर के 666 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने के कीर्तिमान को खत्म कर दिया। रिंग जनरल का टाइटल रन जबरदस्त रहा था और कई लोगों को लगा था कि सैमी ज़ेन को हार का सामना करना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सैमी ज़ेन ने गुंथर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के अंतिम मोमेंट्स में बढ़िया प्रदर्शन किया। उन्होंने गुंथर पर लगातार दो हैलुवा किक लगाई और पिन करके जीत दर्ज की। सैमी की जीत से फैंस काफी खुश नज़र आए और उन्होंने फिर अपनी पत्नी के साथ बड़ी जीत को सेलिब्रेट भी किया।

2- बुरी बात: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो के टैग टीम मैच का अंत

रे मिस्टीरियो और एंड्राडे ने WrestleMania XL की नाईट 1 में सैंटोस इस्कोबार और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया। यह मैच शुरुआत में काफी मनोरंजक रहा। मुकाबले में फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला लेकिन अंत ने फैंस को थोड़ा निराश किया।

यह मैच बढ़िया तरह से आगे बढ़ रहा था और अगर इसमें चीटिंग वाला एंगल नहीं जोड़ा जाता, तो फैंस जरूर खुश होते। डॉमिनिक चीटिंग करने के लिए स्टील चेयर लेने गए और फिर फिलाडेल्फिया ईगल्स टीम के दो सदस्यों ने आकर उनपर हमला किया। इससे बेबीफेस सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो और एंड्राडे को मदद मिली। WWE को इस मैच का अंत बेहतर तरीके से प्लान करना चाहिए था। इस मामले में जरूर फैंस को निराशा मिली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now