WrestleMania XL: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। यह इवेंट दो नाईट्स में देखने को मिलेगा। नाईट 1 के लिए 7 मैच ऑफिशियल तौर पर तय हो चुके हैं। इसमें कुछ चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मैच शामिल हैं। फैंस के मन में सवाल होगा कि इन मुकाबलों का नतीजा किस ओर जा सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में होने वाले मैचों के संभावित नतीजों पर नज़र डालेंगे।
- WWE WrestleMania XL में रे मिस्टीरियो और एंड्राडे vs सैंटोस इस्कोबार और डॉमिनिक मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली का सामना सैंटोस इस्कोबार और डॉमिनिक मिस्टीरियो से होने वाला था। SmackDown के हालिया शो के दौरान ड्रैगन ली पर किसी स्टार के द्वारा हमला हुआ और अब उनकी जगह एंड्राडे लेने वाले हैं। यह मैच काफी बढ़िया साबित हो सकता है।
एंड्राडे और रे मिस्टीरियो को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है। इन सभी चीज़ों के बावजूद ऐसा महसूस हो रहा है कि कार्लिटो का हील टर्न हो सकता है। वो रे के द्वारा WrestleMania में उन्हें पार्टनर के तौर पर नहीं चुने जाने के लिए थोड़े निराश दिखे हैं। वो इस टैग टीम मुकाबले में दखल देकर रे और एंड्राडे को धोखा दे सकते है। सैंटोस और डॉमिनिक इसी का फायदा उठाकर जीत दर्ज कर सकते हैं।
संभावित नतीजा: सैंटोस इस्कोबार और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हो सकती है
- WWE WrestleMania XL में बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, नेओमी vs डैमेज कंट्रोल
डैमेज कंट्रोल की डकोटा काई, ओस्का और कायरी सेन WrestleMania में इन-रिंग एक्शन में नज़र आने वाली हैं। उनका सामना बियांका ब्लेयर, नेओमी और SmackDown की नई सदस्य जेड कार्गिल से होने वाला है। इस टैग टीम मुकाबले पर सभी की नज़र है।
जेड कार्गिल के लिए खुद को बड़े स्टेज पर साबित करने का यह सबसे अच्छा मौका है। वो मुकाबले में अपनी टीम की जीत का बड़ा कारण बन सकती हैं। इस मैच में डैमेज कंट्रोल को हार का सामना करना पड़ सकता है। ब्लेयर, नेओमी और कार्गिल को जीत के साथ WrestleMania मोमेंट मिल सकता है।
संभावित नतीजा: बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, नेओमी की जीत हो सकती है
- WWE WrestleMania XL में जे उसो vs जिमी उसो
जे उसो और जिमी उसो ने सालों तक बतौर टैग टीम काम किया लेकिन अब वो आमने-सामने आने वाले हैं। यह कई लोगों के लिए ड्रीम मैच की तरह है। जे और जिमी एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश करेंगे।
यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से शानदार रह सकता है। WWE इन दोनों रेसलर्स को पर्याप्त समय देना चाहेगा। जिस तरह का सपोर्ट जे उसो को सिंगल्स रन के दौरान मिला है। ऐसा लग रहा है कि उन्हें जीत मिल सकती है और वो इसी के साथ अपना WrestleMania मोमेंट हासिल कर सकते हैं।
संभावित नतीजा: जे उसो की जीत हो सकती है
- जजमेंट डे vs न्यू डे vs DIY vs न्यू कैच रिपब्लिक vs ए टाउन डाउन अंडर vs ऑसम ट्रुथ (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)
WrestleMania XL में जजमेंट डे, न्यू डे, DIY, न्यू कैच रिपब्लिक, ए टाउन डाउन अंडर और ऑसम ट्रुथ का सामना 6 पैक लैडर मैच में होगा। इस मुकाबले के विजेता को टैग टीम टाइटल जीतने का मौका मिलेगा। WWE ने क्लियर किया है कि जब तक टाइटल के दोनों सेट्स नहीं निकाले जाएंगे, मैच का अंत नहीं होगा।
ऐसे में यहां पर डबल चैंपियन देखने को मिल सकते हैं और टाइटल आखिर अलग हो सकता है। ऑसम ट्रुथ Raw टैग टीम टाइटल निकाल सकते हैं। बाद में ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप निकाल सकते हैं। WWE दोनों को विजेता घोषित करके अपनी-अपनी चैंपियनशिप दे सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह ऐतिहासिक मौका होगा।
संभावित नतीजा: ऑसम ट्रुथ और ए टाउन डाउन अंडर दोनों जीत हासिल करते हुए चैंपियन बन सकते हैं
- WWE WrestleMania XL में गुंथर vs सैमी ज़ेन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
गुंथर और सैमी ज़ेन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। गुंथर का आईसी टाइटल रन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने जबरदस्त डॉमिनेशन दिखाया है लेकिन सैमी ज़ेन उनके लिए बड़ी चुनौती होने वाले हैं। ज़ेन, गुंथर का सामना करने के लिए काफी तैयारी कर रहे हैं।
सैमी ज़ेन के पास गुंथर को बड़े स्टेज पर हराकर इतिहास रचने का सबसे अच्छा मौका है। इन सभी चीज़ों के बावजूद गुंथर को हराना आसान नहीं होगा। सैमी जरूर काफी मेहनत करेंगे लेकिन अंत में गुंथर उनपर जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रख सकते हैं।
संभावित नतीजा: गुंथर की जीत हो सकती है
- WWE WrestleMania XL में रिया रिप्ली vs बैकी लिंच (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
रिया रिप्ली और बैकी लिंच के बीच मैच का महीनों से फैंस इंतजार कर रहे हैं। अब आखिर दोनों विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए आमने-सामने आने वाली हैं। दोनों ही रेसलर्स के बीच स्टोरीलाइन बिल्डअप काफी अच्छा रहा है। उनके बीच यह WrestleMania XL में मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रह सकता है।
बैकी लिंच ने पिछले कुछ समय में बड़ी जीत दर्ज की है और उनके पास मोमेंटम है। वो रिप्ली के टाइटल रन को खत्म करने के लिए फेवरेट नज़र आ रही हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद रिया रिप्ली को बैकी जैसी दिग्गज को हराकर बहुत फायदा होगा। रिप्ली के करियर के लिए यह बढ़िया विकल्प रह सकता है।
संभावित नतीजा: रिया रिप्ली की जीत हो सकती है
- WWE WrestleMania XL में द रॉक और रोमन रेंस vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस
द रॉक और रोमन रेंस का कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ टैग टीम मैच मेन इवेंट में होगा। इस मुकाबले को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया गया है। मुकाबले में कुछ बड़ी शर्तें जुड़ी हुई हैं। रॉक और रेंस की इस मैच में जीत हुई, तो नाईट 2 के मेन इवेंट में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ जाएगी।
कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस जीत गए, तो नाईट 2 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच में ब्लडलाइन का कोई दखल नहीं होगा। इस टैग टीम मैच का काफी ज्यादा महत्व है। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी रोचक रह सकता है। मैच में किसी भी टीम की जीत संभव है लेकिन द रॉक और रोमन रेंस जीत के लिए फेवरेट नज़र आ रहे हैं। उनकी जीत से नाईट 2 का मेन इवेंट रोचक बन पाएगा।
संभावित नतीजा: द रॉक और रोमन रेंस जीत सकते हैं