15 बेहद खास रैसलिंग मूव्स जिनके नाम दुनिया के अलग-अलग देशों के नाम पर रखे गए

रोमन रेंस
रोमन रेंस

# स्विस डेथ

youtube-cover

आमतौर पर सिजेरो इसका प्रयोग करते हुए नजर आते हैं क्योंकि वो स्विट्जरलैंड के निवासी हैं। इसका इस्तेमाल दिखने में तो आसान लगता है, अपनी तरफ आ रहे रैसलर की चेस्ट पर एल्बो ठीक तरीके से लगाना आसान नहीं है। सोचिए, अगर यही कोहनी जबड़े के निचले हिस्से से जा लगे तो यह किसी भी रैसलर को अस्पताल पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें: रैसलर्स कितने तरह के होते हैं और उनकी सबसे बड़ी खासियत


# इंडियन डेथलॉक

youtube-cover

जबसे इक्कीसवीं सदी की शुरुआत हुई है, ऐसे बहुत ही कम रैसलर्स हैं जो इसका इस्तेमाल करते हैं। इस सबमिशन मूव को लगाने वाला रैसलर अपने विपक्षी के दोनों पैरों को लॉक करते हुए अधिक से अधिक ज़ोर लगाने की कोशिश करता है, इसलिए इससे फ्रेक्चर होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।


# मंगोलियन चॉप

youtube-cover

मंगोलिया, एक ऐसा देश जिसे अच्छे एमेच्योर रैसलिंग के लिए जाना जाता है। ऐसे बहुत ही कम मंगोलियन रैसलर्स रहे हैं जिन्हें प्रो रैसलिंग में सफलता मिली हो। इसी देश से आया है यह चॉप मूव, इसमें कोई रैसलर अपने हाथों को चाकू के समान इस्तेमाल करते हुए विपक्षी की गर्दन के दोनों ओर प्रहार करता है। पहले साइको सिड इसका प्रयोग किया करते थे।

Quick Links