# बॉस्टन क्रैब
बॉस्टन कोई देश तो नहीं है बल्कि अमेरिकी शहर बॉस्टन के नाम पर इस मूव का भी नाम रखा गया है। इसे अमल में लाने के लिए विपक्षी रैसलर का मैट पर गिरा होना जरूरी होता है। यदि सामने वाला रैसलर नीचे गिरा हुआ है तो उसके दोनों पैरों को मजबूती से पकड़ कर केवल उसे उल्टा करना होता है, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी और पैरों की मसल्स पर भी ज़ोर पड़ता है।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब अंडरटेकर ने अपने दुश्मनों के साथ टीम बनाई
# मेक्सिकन सर्फबोर्ड
इस लिस्ट में एक अन्य सबमिशन मूव, जिस पर यह मूव लग रहा हो उसकी चेस्ट और पैरों की मसल्स पर खिंचाव बढ़ता ही चला जाता है। इसे लगाने के लिए किसी रैसलर को अपने प्रतिद्वंदी की जांघों पर खड़े होकर और साथ ही साथ उसके दोनों हाथों को पीछे खींचना होता है। कुछ समय पहले तक डेनियल ब्रायन इस मूव का प्रयोग करते थे लेकिन समय के साथ उन्होंने इसे अमल में लाना बंद कर दिया है।
# अरेबियन फेसबस्टर
आमतौर पर लाइटवेट रैसलर्स अरेबियन फेसबस्टर या इस तरह के मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। इस हाई-फ्लाइंग मूव को ठीक तरीके से कनेक्ट करने के लिए कोई रैसलर टॉप रोप या टॉप टर्न बकल के ऊपर से कुछ इस तरह छलांग लगाता है, जिससे उसके प्रतिद्वंदी की चेस्ट और पेट वाले हिस्से को क्षति पहुंचे।