# जापानी आर्मड्रैग
जूडो और मार्शल आर्ट्स से प्रेरित यह मूव आमतौर पर वही रैसलर्स लगाने में सफल हो पाते हैं, जिनके पास तेज मूव्स की भरमार हो। वैसे तो आर्म ड्रैग मूव्स कई तरह के होते हैं लेकिन इसका जापानी तरीका थोड़ा अलग है। इसे लगाने वाला रैसलर अपनी तरफ आते प्रतिद्वंदी के हाथ में हाथ फंसाकर हवा में पीछे की तरफ उछालता है।
# पोलिश हैमर
पोलिश हैमर देखने में थोड़ा आसान मूव लगता है लेकिन अगर ठीक ढंग से इसे कनेक्ट करने की भी एक कला है। अपने दोनों हाथों को एकसाथ जोड़कर विपक्षी रैसलर की छाती पर पूरे जोर से मारना ही पोलिश हैमर कहलाता है। पोलैंड के रैसलर इवान पुत्स्की ने इस मूव का पहली बार प्रयोग किया था।
यह भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं
# समोअन ड्रॉप
सामने वाले रैसलर को अपने कंधों पर उठाकर पीछे की ओर पटकना, इसी को समोअन ड्रॉप कहा जाता है। आज के दौर में यह मूव खासा लोकप्रिय है। रोमन रेंस से लेकर नाया जैक्स जैसे सुपरस्टार्स इस मूव का नियमित रूप से अपने करियर में इस्तेमाल करते आए हैं।