15 बेहद खास रैसलिंग मूव्स जिनके नाम दुनिया के अलग-अलग देशों के नाम पर रखे गए

रोमन रेंस
रोमन रेंस

# जापानी आर्मड्रैग

Ad

youtube-cover
Ad

जूडो और मार्शल आर्ट्स से प्रेरित यह मूव आमतौर पर वही रैसलर्स लगाने में सफल हो पाते हैं, जिनके पास तेज मूव्स की भरमार हो। वैसे तो आर्म ड्रैग मूव्स कई तरह के होते हैं लेकिन इसका जापानी तरीका थोड़ा अलग है। इसे लगाने वाला रैसलर अपनी तरफ आते प्रतिद्वंदी के हाथ में हाथ फंसाकर हवा में पीछे की तरफ उछालता है।


# पोलिश हैमर

youtube-cover
Ad

पोलिश हैमर देखने में थोड़ा आसान मूव लगता है लेकिन अगर ठीक ढंग से इसे कनेक्ट करने की भी एक कला है। अपने दोनों हाथों को एकसाथ जोड़कर विपक्षी रैसलर की छाती पर पूरे जोर से मारना ही पोलिश हैमर कहलाता है। पोलैंड के रैसलर इवान पुत्स्की ने इस मूव का पहली बार प्रयोग किया था।

यह भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं


# समोअन ड्रॉप

रोमन रेंस
रोमन रेंस

सामने वाले रैसलर को अपने कंधों पर उठाकर पीछे की ओर पटकना, इसी को समोअन ड्रॉप कहा जाता है। आज के दौर में यह मूव खासा लोकप्रिय है। रोमन रेंस से लेकर नाया जैक्स जैसे सुपरस्टार्स इस मूव का नियमित रूप से अपने करियर में इस्तेमाल करते आए हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications