15 बेहद खास रैसलिंग मूव्स जिनके नाम दुनिया के अलग-अलग देशों के नाम पर रखे गए

रोमन रेंस
रोमन रेंस

# कैनेडियन बैकब्रेकर

शेमस
शेमस

कैनेडियन बैकब्रेकर एक सबमिशन मूव है जिसे प्रयोग में लाने के लिए हमला करने वाला रैसलर अपने प्रतिद्वंदी को उल्टा करते हुए अपने कंधे पर उठाता है। साथ ही साथ पेट वाले हिस्से पर भी ज़ोर देकर उसे टैप-आउट करने पर मजबूर करता है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में शेमस इसका प्रयोग किया करते थे।

यह भी पढ़ें: 5 ड्रीम मुक़ाबले जो WWE यूनिवर्स में तहलका मचा सकते थे


# टोंगन डेथ ग्रिप

youtube-cover

एक अन्य सबमिशन मूव जिसमें जीतने वाला रैसलर अपने प्रतिद्वंदी के टेंटुए को दबाकर उसे बेहोशी की हालत में लाकर छोड़ देता है। कई साल पहले WWF रैसलर हाकू और WCW में रहे मेंग इस मूव का प्रयोग किया करते थे।


# अर्जेंटाइन बैकब्रेकर

निकी बैला
निकी बैला

आमतौर पर इसे फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अटैकिंग रैसलर अपने प्रतिद्वंदी को कंधों पर उठाकर, झटके के साथ नीचे की ओर अपने घुटनों पर लैंड करता है। इसका सीधा असर विपक्षी रैसलर की रीढ़ पर पड़ता है, इसी कारण मूव का नाम भी बैकब्रेकर ही है। निकी बैला इस मूव का अपने पूरे करियर में इस्तेमाल करती आई हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now