Xavier Woods: WWE सुपरस्टार ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) के फैंस को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वह अगले हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में भाग नहीं लेंगे क्योंकि वह मेडिकली क्लियर नहीं हैं।
दरअसल इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने वुड्स के चेहरे पर चेयर फेंक दी थी। इस वजह से उन्हें चोट का सामना करना पड़ा। यह बात खुद वुड्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताई।
हालांकि मैकइंटायर द्वारा की गई यह चीज आकस्मिक थी, क्योंकि वह वास्तव में द वाइकिंग रेडर्स के एरिक को मारना चाहते थे, ना कि वुड्स को। ज़ेवियर ने कहा,
कुछ देर पहले मेरे चेहरे पर एक चेयर फेंकी गई, जिससे मुझे जोरदार झटका लगा। डॉक्टरों का आदेश है, अगले सप्ताह मैं रेसलिंग नहीं कर पाऊंगा। मैं अपने जन्मदिन पर बाहर रहने के लिए उत्साहित था लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैं इसे अगले सोमवार को घर पर ही बिताऊंगा।
Raw में इस हफ्ते वाइकिंग रेडर्स का मुकाबला न्यू डे के साथ हुआ था। दोनों टैग टीम्स के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। कुछ अच्छे मूव्स भी फैंस को देखने को मिले। वाइकिंग रेडर्स ने मैच की शुरूआत से ही अपना दबदबा बना लिया था।
कोफी किंग्सटन ने इस मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन किया। मैच के दौरान मैकइंटायर और मैट रिडल भी मौजूद थे। मैच के अंत में आईवार ने वुड्स को ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल के ऊपर फेंक दिया। इससे ड्रू को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में रिंग के अंदर चेयर्स फेंकी। रिंगसाइड में एक चेयर उन्होंने वुड्स को मार दी। इसका पूरा फायदा रेडर्स ने उठाया और मुकाबला जीत लिया।
WWE Raw में न्यू डे ने हासिल की थी जीत
एक हफ्ते पहले Raw के 21 अगस्त के एपिसोड में कोफी और वुड्स ने मैकइंटायर और रिडल को हराया था, जबकि 7 अगस्त के एपिसोड में, द न्यू डे ने वाइकिंग रेडर्स को हराया था। 7 अगस्त के एपिसोड में पहली बार न्यू डे 10 फरवरी के ब्लू ब्रांड के एपिसोड के बाद साथ में नज़र आए थे। अब देखना होगा कि कोफी और वुड्स आगे किस अंदाज में काम करेंगे।