WWE: सीएम पंक (CM Punk) ने पिछले करीब 2 सालों तक AEW में काम किया, लेकिन इस दौरान वो कई विवादों में घिरे रहे। अब एक हालिया घटना के बाद उन्हें कंपनी ने रिलीज़ कर दिया है। इस बीच उनकी WWE में वापसी की खबरों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है और इस संबंध में ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) ने बड़ा बयान दिया है।Newsday को दिए एक हालिया इंटरव्यू में LWO की मेंबर ज़ेलिना वेगा ने बताया कि उनके सीएम पंक के साथ संबंध काफी अच्छे हैं। वेगा ने कहा:"मैं नहीं जानती कि AEW ऑफिशियल्स के साथ उनकी परिस्थिति क्या है, लेकिन मेरे उनके साथ संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। मैं उनके बारे में अलग-अलग तरह की बातें सुनती रहती हूं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें लेकर अन्य लोग कैसा महसूस करते हैं।"वेगा ने CM Punk की WWE में वापसी की खबरों का जिक्र करते हुए कहा:"उनकी वापसी का फैसला अच्छा रहने के कई कारण हैं। मेरे लिए नहीं बल्कि फैंस के लिए। वो हमेशा से एक अच्छे इंसान रहे हैं। किसी व्यक्ति के कई किरदार होते हैं और जब आप उनके बाहरी रूप को जानकर धारणाएं बनाने लगते हैं तो आप वहीं तक सीमित रहते हैं। मगर मुझे किसी व्यक्ति को अच्छे से जानना बहुत पसंद है।" View this post on Instagram Instagram Postअभी तक CM Punk ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि वो अपने करियर में आगे क्या करने वाले हैं। मगर उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द AEW में घटी घटना को लेकर स्टेटमेंट जारी कर सकते हैं।Zelina Vega ने WWE से रिलीज़ किए जाने के अनुभव को साझा किया View this post on Instagram Instagram Postआपको याद दिला दें कि नवंबर 2020 में WWE ने ऐलान किया था कि ज़ेलिना वेगा को रिलीज़ किया जा रहा है। कुछ समय बाद खुलासा किया गया था कि कंपनी रेसलर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थर्ड-पार्टी स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म अकाउंट्स पर अपना नियंत्रण करना चाहती थी, लेकिन वेगा ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया था।खैर वेगा ने जुलाई 2021 में वापसी की, जिसके बाद उन्हें काफी अच्छे तरीके से बुक किया गया है। वो चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुकी हैं और WWE के इतिहास के सबसे पहले Queen's Crown टूर्नामेंट की विजेता बनी थीं। खैर दूसरी ओर अब देखना दिलचस्प होगा कि पंक अपने करियर को लेकर क्या फैसला लेते हैं।