WWE Raw में 29 साल की रेसलर ने की थी पूर्व चैंपियन की मदद, खास संदेश भेजकर स्वीकार की दोस्ती

zoey stark shares message shayna baszler
युवा रेसलर ने शेना बैज़लर के लिए भेजा खास संदेश

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) का शेना बैज़लर (Shayna Baszler) के साथ सिंगल्स मैच हुआ। मैच में बैज़लर विजयी रहीं, लेकिन मुकाबला समाप्त होने के बाद ग्रीन ने पाइपर निवेन (Piper Niven) के साथ मिलकर पूर्व MMA फाइटर को पीटना चाहा, लेकिन ज़ोई स्टार्क (Zoey) ने उनके बचाव में एंट्री ली। अब स्टार्क ने बैज़लर के लिए खास संदेश भेजा है।

Ad

पिछले हफ्ते Raw में बैज़लर और स्टार्क की वन-ऑन-वन मैच में भिड़ंत हुई थी, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है, जैसे वो एक-दूसरे के साथ आ गई हैं। WWE ने उस लम्हे का वीडियो शेयर किया है, जब स्टार्क ने बैज़लर के बचाव में एंट्री ली थी। इस पर स्टार्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

"आपका स्वागत है।"
Ad

आपको याद दिला दें कि चेल्सी ग्रीन vs शेना बैज़लर मैच के समाप्त होने के बाद पाइपर निवेन का बैज़लर और स्टार्क के साथ फेस-ऑफ देखा गया। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि निवेन के साथ उनके एंगल को किस तरीके से बिल्ड किया जाता है।

Shayna Baszler और Zoey Stark की जोड़ी WWE के विमेंस टैग टीम रोस्टर को डॉमिनेट कर सकती है

ज़ोई स्टार्क ने Payback 2023 में ट्रिश स्ट्रेटस पर अटैक करने के बाद उनके साथ अपने अलायंस को खत्म कर दिया था। दूसरी ओर शेना बैज़लर कुछ समय पूर्व रोंडा राउज़ी के साथ विमेंस टीम चैंपियंस हुआ करती थीं, लेकिन राउज़ी के कंपनी छोड़ने के बाद उन्होंने भी सिंगल्स कम्पटीशन में वापसी की थी। राउज़ी और स्टार्क का इन-रिंग स्टाइल काफी हद तक एक समान है, इसलिए उनकी इन-रिंग केमिस्ट्री जबरदस्त रह सकती है।

दोनों रेसलर्स के पास ताकत की कोई कमी नहीं है और यही पहलू उन्हें विमेंस टैग टीम रोस्टर को डॉमिनेट करने में मदद कर सकता है। अच्छी बात ये है कि उनकी मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन के साथ दुश्मनी शुरू होने के संकेत भी दिए जा चुके हैं। अब उन्हें अगर चैंपियनशिप बेल्ट्स को अपना टारगेट बनाना है तो एक-दूसरे से अच्छा तालमेल बैठाना होगा। वहीं चैंपियन बनने पर ये मेन रोस्टर पर स्टार्क की पहली टाइटल जीत होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications