'आईपीएल ने हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी', एबी डीविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

AB de Villiers Joins Brisbane Heat Media Opportunity
एबी डीविलियर्स को उम्‍मीद है कि एसए20 आईपीएल जैसे सफल होगी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के पूर्व स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) को उम्‍मीद है कि SA20 लीग (SA20) उनके देश के लिए वो काम करेगी जो आईपीएल (IPL) ने भारत के लिए किया है। एसए20 के पहले संस्‍करण से पूर्व डीविलियर्स ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए लीग बहुत अच्‍छे समय पर आ रही है और वो देश के युवाओं के लिए मंच तैयार करेगी।

डीविलियर्स ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्‍याल से एसए20 दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए बहुत अच्‍छे समय पर आ रही है। हमने देखा कि इन लीग ने विशेष देशों में क्रिकेट के लिए क्‍या किया। हमारे युवाओं को यह आधार और नींव देना और दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों के खिलाफ उच्‍च स्‍तर का मंच प्रदान करने के बारे में यह लीग है।'

युवाओं में डीविलियर्स की नजरें MI केप टाउन के बल्‍लेबाज डेवाल्‍ड ब्रेविस पर टिकी हैं। इस साल अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के बाद से डेवाल्‍ड ब्रेविस ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। उन्‍होंने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में शिखर धवन के सबसे ज्‍यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। इसके बाद उन्‍होंने आईपीएल, सीपीएल और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के टी20 चैलेंज में शानदार प्रदर्शन किया।

डीविलियर्स ने कहा, 'मेरे और अन्‍य कई खिलाड़‍ियों के लिए वो बड़ा मौका था। आईपीएल की शुरुआत ने हमारी जिंदगी बदल दी। लोग क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी हैं। यह सिर्फ घरेलू टीम नहीं, लेकिन वो अन्‍य टीमों का समर्थन भी करते हैं।'

अपने आईपीएल अनुभव के बारे में बातचीत करते हुए डीविलियर्स ने कहा कि शुरुआती सालों में आईपीएल से उन्‍हें प्रगति करने में काफी मदद मिली क्‍योंकि वो ड्रेसिंग रूम में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटरों के साथ बैठ रहे थे।

डीविलियर्स ने कहा, 'सबसे बड़ी चीज जो मेरे लिए रही, वो था लोगों से मेरा मिलना। मैं ग्‍लेन मैक्‍ग्रा के बारे में सोचता था और फिर मैंने उनके साथ समय बिताया। वो इतने ठोस व्‍यक्ति थे और अचानक मैं उनके साथ चेंज रूम में बैठकर साथ में बीयर शेयर कर रहा हूं। यह शानदार अनुभव रहा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now