युवराज सिंह ने किया बड़ा ऐलान, कहा ये भारतीय बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में 6 गेंद पर 6 छक्के लगा सकता है, चौंकाने वाला नाम

युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के लगाए थे
युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के लगाए थे

Yuvraj Singh Six Sixes : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने 6 छक्कों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि कौन सा ऐसा बल्लेबाज है जो उनके 6 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है। युवराज सिंह के मुताबिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ये कारनामा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या उनके 6 छक्कों का रिकॉर्ड इस बार टी20 वर्ल्ड कप में दोहरा सकते हैं।

युवराज सिंह ने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। भारत और इंग्लैंड के बीच डरबन में 19 सितंबर 2007 को टी20 वर्ल्ड कप का करो या मरो का मुकाबला खेला गया था। युवराज सिंह ने इस मैच में जो कुछ किया वो इतिहास के पन्नों में अमर हो गया। इंग्लैंड की तरफ से 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड आए और युवराज सिंह ने उनके ओवर में 6 छक्के लगा दिए। स्टुअर्ट ब्रॉड जहां भी गेंद डालते थे वहीं से युवराज सिंह उसे सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर छक्के के लिए भेज देते थे।

स्टुअर्ट ब्रॉड को समझ नहीं आ रहा था कि वो कहां गेंदबाजी करें। युवराज ने उनकी गेंद को स्टेडियम की हर दिशा में सीमा रेखा के पार पहुंचाया। ब्रॉड अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन उस समय युवराज की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि ब्रॉड चाहे जहां गेंदबाजी करें युवराज सिंह 6 छक्के लगाकर ही रहेंगे।

युवराज सिंह ने 16 गेंदों में 7 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 58 रनों की तूफानी पारी खेली खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए थे। टी20 में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले युवराज पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा उन्होंने 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जोकि उस वक्त टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक था।

युवराज सिंह ने किया बड़ा ऐलान

अब एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इससे पहले आईसीसी से बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि हार्दिक पांड्या ऐसे बल्लेबाज हैं जो उनके 6 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now