IPL 2023 - विराट कोहली और गौतम गंभीर की मैदान में हुई लड़ाई को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

गौतम गंभीर और विराट कोहली मैच के बाद
गौतम गंभीर और विराट कोहली मैच के बाद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच एक बार फिर आईपीएल (IPL) में तनातनी देखने को मिली। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच (LSG vs RCB) हुए मुकाबले के बाद दोनों ही खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। मैदान में जो कुछ भी हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी आपस में गुस्से से बातचीत कर रहे हैं और बाकी खिलाड़ी उनका बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच पहले कुछ हुआ और इसके बाद गौतम गंभीर भी इसमें आ गए। इससे पहले विराट कोहली ने लखनऊ के हर एक विकेट पर जोरदार जश्न मनाया, जिसके रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इससे पहले भी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल में झड़प देखने को मिल चुकी है और फैंस आज तक उस वाकए को नहीं भूले हैं।

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान में हुई बहस

वहीं कोहली और गंभीर के बीच हुए इस विवाद को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच 17वें ओवर में ये सबकुछ शुरू हुआ। फुल फाइट।
हाथ मिलाने के बाद सबकुछ शुरू हुआ। विराट कोहली vs गौतम गंभीर, क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी है।
नवीन उल हक ने विराट कोहली से बात करने से मना कर दिया।
विराट कोहली और गौतम गंभीर के ऊपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा है। वहीं नवीन उल हक के ऊपर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
यही वो पल है जब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच पूरे फाइट की शुरूआत हुई थी।
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच गर्मागम बहस।

Quick Links

App download animated image Get the free App now