RR vs MI: संदीप शर्मा को 5 विकेट के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की उठी मांग, जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई सामने 

Neeraj
संदीप शर्मा ने आईपीएल में अपना पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया (photos: Twitter)
संदीप शर्मा ने आईपीएल में अपना पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया (photos: Twitter)

RR vs MI: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 179/9 का स्कोर खड़ा किया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी की।

चोट से वापसी करने के बाद, संदीप शर्मा बेहरीन लय में नजर आये। उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को पूरी से बाँधकर रखा और बड़े शॉट खेलने का कोई मौका नहीं दिया। संदीप ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 18 रन देकर पांच विकेट हासिल किये। यह उनके आईपीएल करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी रहा। संदीप की उम्दा गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है और ट्विटर पर उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुने जाने की मांग भी की जा रही है।

संदीप शर्मा को लेकर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(वर्ल्ड कप के लिए संदीप शर्मा।)

(यह शर्म की बात है कि संदीप शर्मा ने भारत के लिए केवल 2 मैच खेले हैं।)

(बीसीसीआई खिलाड़ियों के प्रति जुनूनी संस्था है और इसलिए मुझे लगता है कि संदीप शर्मा टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं होंगे।)

(मुझे बताओ दोस्तों इतने प्रभावशाली स्पेल के बाद भी क्या आप अभी भी संदीप शर्मा को हमारी T20WC टीम में नहीं चाहते हैं? बुमराह के अलावा मुझे कोई भी ऐसा नहीं दिखता जो हमें क्लच मैचों में बचा सके।)

(अजित अगरकर, सिराज की जगह संदीप शर्मा को वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना चाहिए। यह बात अकेले इस मैच से नहीं कही जा सकती बल्कि उन्होंने पिछले साल भी आखिरी ओवर में धोनी को जिस तरह से गेंदबाजी की थी, उसके आधार पर कह रहा हूँ।)

(संदीप शर्मा ने चार ओवर में केवल 18 रन दिए और 5 विकेट लिए। क्या खिलाड़ी हैं, हर कोई वर्ल्ड कप के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में बात करता है, मुझे लगता है कि संदीप शर्मा को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा।)

(संदीप शर्मा सचमुच निरंतर रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल वह राजस्थान रॉयल्स के लिए गेम-चेंजर रहे। उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज। चोट के बाद, पहले से बेहतर हैं। यदि वह यूएसए की फ्लाइट में नहीं होंगे तो अपराध होगा)

Quick Links

App download animated image Get the free App now