IPL 2024, SRH vs LSG: 57वें मैच का प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में हार मिली है (Photo Courtesy : IPL Website)
दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में हार मिली है (Photo Courtesy : IPL Website)

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, 57th Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर होगी। हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह मुकाबला बुधवार, 8 मई को खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अंतिम चार में जगह बनाने के मतलब से अहम होने वाला है। अंक तालिका में सनराइजर्स और सुपर जायंट्स 11 मुकाबलों में 6-6 जीत के साथ क्रमशः चौथे और 5वें स्थान पर बनी हुई। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसके लिए प्लेऑफ्स की राह आसान हो जायेगी।

आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही सभी मुकाबलों में बाजी मारी है। हैदराबाद की टीम को अभी भी आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है। राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 1 मुकाबला खेला गया, जिसे सुपर जायन्ट्स ने पिछले साल 7 विकेट से अपने नाम किया था।

IPL 2024 के 57वें मुकाबले के लिए SRH और RR की संभावित प्लेइंग XI

SRH

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

LSG

अर्शीन कुलकर्णी, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

पिच और मौसम की जानकारी

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार साबित हुई है। मौजूदा सीजन में चार मुकाबले हुए हैं। पहले मैच में 500 से ज्यादा रन बने थे, जबकि बाकी 3 मुकाबलों में भी बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा। मौसम की बात करें तो मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश होगी ही लेकिन मैच के दौरान बारिश के आसार कम है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now