Mumbai Indians का ये फैसला भारतीय टीम की बढ़ा सकता है मुसीबत, टी20 वर्ल्ड कप में ना हो जाए अनहोनी 

जसप्रीत बुमराह को नहीं दिया जाएगा रेस्ट
जसप्रीत बुमराह को नहीं दिया जाएगा रेस्ट

Kieron Pollard on Jasprit Bumrah Rest : मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2024 के दौरान जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। किरोन पोलार्ड ने कहा है कि मुंबई इंडियंस का अभी जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने का कोई इरादा नहीं है। पोलार्ड के इस बयान से पता चलता है कि जसप्रीत बुमराह बचे हुए मैचों में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारत के सबसे मेन गेंदबाज होंगे। उनके ऊपर टीम की जीत का काफी दारोमदार रहेगा। आईपीएल 2024 में जिस तरह का प्रदर्शन बुमराह ने किया है, उसकी वजह से उनसे उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। हालांकि बुमराह आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक रेस्ट नहीं लिया है। ऐसे में सबको उम्मीद थी कि शायद मुंबई इंडियंस की टीम बुमराह को थोड़ा रेस्ट दे, ताकि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से रिफ्रेश रहें।

जसप्रीत बुमराह को रेस्ट नहीं दिया जाएगा - किरोन पोलार्ड

हालांकि मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने इससे साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कहा,

मेरी इसको लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। मुझे नहीं लगता है कि इस वक्त मेरा इसको लेकर कोई बात करने का औचित्य बनता है लेकिन देखते हैं कि क्या होता है। हम यहां पर पूरा आईपीएल खेलने के लिए हैं। कई बार जब हम ज्यादा दूर की सोचने लगते हैं, या फिर वर्ल्ड कप के बारे में सोचते हैं तो फिर इन सारी चीजों से परफॉर्मेंस पर असर पड़ने लगता है। आप टीम सेलेक्ट होने से पहले ही दबाव में आ जाते हैं। इसी वजह से हमारी टीम अभी केवल आईपीएल फिनिश करने पर ध्यान दे रही है और उसके बाद देखा जाएगा कि क्या होता है। जब बुमराह आईपीएल को छोड़कर भारतीय टीम में जाएंगे, तब वहां पर इन सारी चीजों पर चर्चा होगी।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं और इन मैचों में जीत हासिल करके भी टीम प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now