IPL में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी को बांग्लादेश टीम में नहीं मिली जगह, प्रमुख सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान

Bangladesh v India - ICC Cricket World Cup 2019
Bangladesh v India - ICC Cricket World Cup 2019

Bangladesh team Announced : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन और प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल नहीं किया गया है। शाकिब अल हसन ने ढाका प्रीमियर लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की थी, ताकि वो अपने आपको इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार कर सकें।

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 3 मई से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अभी केवल पहले तीन मैचों के लिए ही टीम का चयन किया गया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शामिल नहीं किया गया है। शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान के अलावा अनामुल हक बिजोय, मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, अलीस अल इस्लाम और तैजुल इस्लाम को भी टीम में नहीं शामिल किया गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सेलेक्शन पैनल मेंबर हन्नन सरकार ने शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

शाकिब अल हसन 30 अप्रैल तक आ सकते हैं लेकिन उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग के दो मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। हमें लगता है कि ये सही फैसला है। इससे उनकी तैयारी बेहतर तरह से हो पाएगी। मुस्तफिजुर को भी हमने टीम में शामिल नहीं किया है, क्योंकि वो लंबे समय से खेल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग और श्रीलंका टी20 सीरीज में खेला था और उसके बाद आईपीएल खेलने लगे। इसी वजह से उन्हें मेंटल और फिजिकल दोनों तौर पर रिकवरी की जरुरत है। हमारे चीफ सेलेक्टर ने उनसे बात की थी और वो रिकवरी टाइम चाहते थे। इसी वजह से उन्हें पहले तीन मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें आखिरी दो मैचों के लिए टीम में जगह दी जा सकती है। सौम्य सरकार भी इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से वो टीम में नहीं हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले तीन टी20 के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदय, महमदुल्लाह, जाकिर अली अनीक, शक मेहदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन इमोन, तनवीर इस्लाम, अफीफ हुसैन और शैफुद्दीन।

Quick Links

App download animated image Get the free App now