IPL 2024: लड़खड़ाते हुए जीती RCB की टीम, विराट कोहली और डू प्लेसी ने खेली ताबड़तोड़ पारियां

फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने 92 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की (Photo Courtesy :BCCI)
फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने 92 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की (Photo Courtesy :BCCI)

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, 52nd Match Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के बीच टूर्नामेंट का 52वां मुकाबला खेला गया। मेजबान टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गेंदबाजों ने पॉवरप्ले में ही सही साबित कर दिया। गुजरात ने खराब शुरुआत के बाद आरसीबी के सामने 148 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 4 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया।

पहले बल्लेबाजी मिलने पर मैदान पर कप्तान शुभमन गिल के साथ ऋद्धिमान साहा बल्लेबाजी करने उतरे। ऋद्धिमान साहा 1 और शुभमन गिल 2 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन चौथे विकेट के लिए डेविड मिलर और शाहरुख खान ने 61 रनों की अहम साझेदारी की। डेविड मिलर 30 रन बनाकर आउट हुए तो किंग कोहली ने शाहरुख खान को 37 रनों पर रन आउट कर दिया। मध्यक्रम में राहुल तेवतिया ने 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली और राशिद खान ने भी 18 रनों का योगदान दिया।

लगातार विकेट गिरते देख गुजरात ने विजय शंकर को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में भेजा लेकिन उन्होंने केवल 10 रन बनाये। टाइटन्स ने अंतिम 5 विकेट 16 रनों पर गंवा दिए और 147 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। आरसीबी के लिए सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विषाक को 2-2 विकेट मिले, तो कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन को 1-1 सफलता हाथ लगी।

148 रनों के लक्ष्य के जवाब में फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने धमाकेदार शुरुआत की दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 92 रन जोड़े। कप्तान फाफ ने 23 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। फाफ डू प्लेसी का विकेट गिरने के बाद आरसीबी का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। 92/0 से बेंगलुरु का स्कोर 117/6 हो गया विल जैक्स 1, रजत पाटीदार 2, ग्लेन मैक्सवेल 4 और कैमरन ग्रीन 1 रन बनाकर बुरी तरह फ्लॉप रहे। इन लगातार विकटों का दबाव विराट कोहली पर भी आया। वह भी 42 रनों पर पवेलियन लौट गए।

7वें विकेट के लिए दिनेश कार्तिक का साथ स्वप्निल सिंह ने दिया। दोनों ने मिलकर 31 रनों की अहम साझेदारी की और आरसीबी को 4 विकेट से मुकाबला जीता दिया। दिनेश कार्तिक ने 12 गेंदों अपर 21 रन बनाये तो स्वप्निल सिंह 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ्स की अपनी उम्मीदें जिन्दा रखी है। गुजरात के लिए जोश लिटिल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट प्राप्त किये तो नूर अहमद को भी 2 सफलता मिली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now