IPL 2023 : 'मुझे अपने आउट होने पर निराशा हुई', प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया और तीन कैच लपके
विराट कोहली ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया और तीन कैच लपके

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 20वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को 23 रन से मात दी। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बना सकी।

विराट कोहली (50 रन और तीन कैच) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने मैच के बाद बताया कि वो अपने आउट होने के अंदाज से निराश थे। उन्‍हें 11वें ओवर की पहली गेंद पर ललित यादव ने यश के हाथों कैच आउट कराया था। कोहली 34 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से 50 रन बना सके और अपनी टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर भी रहे।

मैच के बाद कोहली ने कहा, 'मैं निराश हुआ कि फुलटॉस गेंद पर आउट हो गया। अर्धशतक पूरा करने के बाद मैं और बेहतर खेलने वाला था। मैं अगली 10 गेंदों में 30 से 35 रन बनाने का लक्ष्‍य रखता। इसी तरह आमतौर पर मैं खेलता हूं और इससे टीम को 200 पार पहुंचने में मदद मिलती।'

आरसीबी के पूर्व कप्‍तान कोहली ने मैच में तीन कैच पकड़े। पहले कैच के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा, 'जब गेंद हवा में गई तो चीजें थोड़ी अलग हो गई थी। सबसे पहले मैंने सुनिश्चित किया कि कोई मेरे पास नहीं हो ताकि मैं गेंद पर अच्‍छी तरह अपनी नजरें जमा लूं। वही कैच मुश्किल था, बाकी अन्‍य दो कैच आसान थे।'

विराट कोहली ने बताया कि उन्‍होंने अपनी टीम के किसी साथी से कहा था कि 175 रन मैच का विजयी लक्ष्‍य होगा और ऐसा ही हुआ भी। कोहली ने कहा, 'मैंने ड्रेसिंग रूम में लड़कों से कहा कि इस पिच पर 175 रन का लक्ष्‍य पर्याप्‍त लग रहा है। ऐसा लगा कि पिच धीमी हो रही है।'

बता दें कि फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। दो जीत के साथ आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर काबिज है। वहीं डेविड वॉर्नर के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम का खाता नहीं खुला और वो आईपीएल 2023 की अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्‍थान पर है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now