3 कारण जिसके आधार पर रैंडी ऑर्टन ने अली पर वार किया

रैंडीऑर्टन ने अली पर इस हफ्ते स्मैकडाउन में हुए सिक्स मैन मैच के बाद वार किया लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि ऐसा क्यों किया वाइपर ने और अगर ऐसा करना भी था तो एजे स्टाइल्स की जगह अली पर उन्होंने वार क्यों किया। एक रैसलर जिसका करियर लैजेंड्री है और जो अपनी कहानियों से काफी अच्छे प्रदर्शन को दर्शाता है, ऐसा क्यों कर बैठा।

क्या ये एक कहानी का हिस्सा है, या सुपरस्टार शेकअप से पहले किसी तरह का हिंट कि कंपनी इन दोनों रैसलर्स को किस तरह से एक साथ इन्वॉल्व करने वाली है? इस आर्टिकल में हम इसपर एक नज़र डालते हैं:

#3 अली के करियर को आगे बढ़ाने के लिए

अली ने जब से क्रूज़रवेट से मेन रोस्टर में डेब्यू किया है वो तबसे ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने दूसरे मेन रोस्टर मैच में ही तब WWE चैंपियन रहे डेनियल ब्रायन को एक टैग टीम एक्शन के दौरान पिन कर दिया था। इसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था, जहां इनका सर टेबल से टकराया था, और ऐसा लग रहा था कि ये गंभीर रूप से चोटिल हो गए होंगे, लेकिन ऐसा नहीं था।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: बुरी तरह से टेबल पर टकराया SmackDown के बड़े सुपरस्टार का सिर, कहा- जिंदा हूं

अब ऐसा मुमकिन है कि कंपनी इनके प्रदर्शन से खुश होकर इन्हें आगे बढ़ने का मौका दे, ताकि एक ज़बरदस्त बेबीफेस और अच्छे रैसलर को उनके मौके मिलें। रैंडी किसी के भी करियर को आगे बढ़ा सकते हैं तो क्यों ना आगे बढ़ रहे रैसलर को बेहतर बनाकर वो मौका दिया जाए।

हो सकता है कि इसकी वजह से ना सिर्फ एक ऐसी लड़ाई शुरू हो जिसमें और कई रैसलर्स जुड़ें ताकि उनका करियर बेहतर हो और साथ में कहानी भी। वैसे भी स्टाइल्स अभी कंपनी का हिस्सा हैं और उनकी लड़ाई रैंडी के साथ खत्म नहीं हुई है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 उन्हें एक कहानी देने के लिए

अली का प्रदर्शन हमेशा ही अच्छा रहा है और चाहे आप इनके काम को क्रूज़रवेट डिवीज़न में देखें या फिर मेन रोस्टर में ये कभी निराश नहीं करते हैं। भले ही इनका प्रदर्शन अच्छा रहता हो, एक बात जो सबके लिए ज़रूरी है वो ये कि इन्हें अब तक कोई अच्छी कहानी नहीं मिली है। जब इन्होने डेब्यू किया था तब ये एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे, और रैसलमेनिया में एक बैटल रॉयल का भी। भले ही ये मैच थे, लेकिन कोई भी कहानी इनसे जुडी हुई नहीं थी और ये किसी और की वजह से मैचों में जुड़े रहे थे।

इसकी वजह से उन्हें कभी वो स्पोर्ट नहीं मिला जिसके वो हकदार थे, और अब जब उनके पास अपने लिए एक कहानी होगी तो वो और अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए क्योंकि ये लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

#1 इनके प्रदर्शन को और अच्छा करने के लिए

जब हम ये कहते हैं कि इनका प्रदर्शन और अच्छा होना चाहिए तो हम ये नहीं कह रहे हैं कि इनके प्रदर्शन में कोई कमी है, लेकिन जब तक इन्हें कोई अच्छी कहानी और बड़े मौके नहीं मिलेंगे तबतक ये अपने हुनर को नहीं दिखा सकेंगे। आज अगर जॉन सीना या रैंडी ऑर्टन रैसलिंग की दुनिया में इतना बड़ा नाम हैं तो वो सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लगातार काम करते रहे, और ज़बरदस्त कहानियों का हिस्सा रहे।

इसके साथ साथ उन्हें ज़बरदस्त मेंटर्स मिले और इसकी वजह से आज वो एक लेैजेंड हैं। यही हाल अली के साथ भी है जिनमें काफी हुनर है और सही मौके मिलने पर वो धमाल कर सकते हैं, जो उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now