3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Survivor Series को मिस कर सकते हैं

t's inevitable that a bunch of talented and top stars will be left off the pay-per-view card

WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज को शुरू होने में अब केवल एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी रह गया है। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं। हर पीपीवी की तरह हमें इस पीपीवी में भी सरप्राइज एंट्री और कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है।

WWE ने इस पीपीवी के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला बुक किया है तो वहीं टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन लाइव के बीच 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैंस और विमेंस के मैच बुक किए गए हैं।

सर्वाइवर सीरीज में भी बाकी पीपीवी की तरह कई बार सुपरस्टार की चौंकाने वाली एंट्री देखने को मिली है। हालांकि कभी-कभी दुर्भाग्य से सुपरस्टार पीपीवी से पहले चोटिल हो जाते हैं या फिर किसी अन्य कारणों से पीपीवी से बाहर हो जाते हैं। एक सुपरस्टार के लिए एक बड़े पीपीवी से बाहर होना काफी दुखद बात होती है। इसी कड़ी में आज बात करेंगे उन 3 सुपरस्टार्स की जो इस साल सर्वाइवर सीरीज को मिस कर सकते हैं।

फिन बैलर

He's been treading water on the red brand for far too long

यह कहना गलत नहीं होगा कि फिन बैलर WWE के सबसे अनलकी सुपरस्टार हैं। पिछले काफी समय से बड़े पुश का इंतजार कर रहे फिन बैलर को अच्छी स्टोरीलाइन में भी शामिल नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में वह बॉबी लैश्ले और बैरिन कॉर्बिन के साथ बिना किसी स्टोरीलाइन के तहत मुकाबलों में नज़र आ रहे हैं।

हमारे ख्याल से यह केवल समय की बर्बादी है क्योंकि इससे ना तो फिन बैलर के करियर को फायदा हो रहा है और ना ही फैंस इन मुकाबलों को देखना पसंद कर रहे हैं। इन सबके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि शायद फिन बैलर सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम रॉ में बचे दो मेंबर की जगह कर्ट एंगल और बॉबी लैश्ले शामिल हो सकते हैं जिसका मतलब यह है कि फिन बैलर के लिए सर्वाइवर सीरीज में कहीं भी जगह नहीं बची है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

डीन एम्ब्रोज़

Ambrose is expected to cost Rollins his match against Nakamura

डीन एम्ब्रोज़ ने हाल ही में सभी को चौंकाकर सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था। जिसके बाद उनके लंबे समय से हील बनने की अफवाहें सही साबित हो गई। हाल के दिनों में डीन एम्ब्रोज़ WWE में सबसे शानदार हील के रूप में नज़र आए हैं।

डीन एम्ब्रोज़ ने हील बनने के बाद सैथ रॉलिंस पर रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में अटैक किया, जब सैथ ने रॉ टैग टीम टाइटल AOP के खिलाफ गंवा दिया था। सर्वाइवर सीरीज में सैथ रॉलिंस का मुकाबला शिंस्के नाकामुरा से बुक हो चुका है। इससे पहले उम्मीद यह जताई जा रही थी कि डीन एम्ब्रोज़, सैथ पर हमला करने के बाद नाकामुरा के साथ मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।

लेकिन अब डीन एम्ब्रोज़ के इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस की जगह लेना संभव नहीं लग रहा है। इसके अलावा टीम रॉ में भी डीन एम्ब्रोज़ के शामिल होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है। ये सारी चीजें इस ओर इशारा कर रही हैं कि शायद डीन एम्ब्रोज़ इस साल शायद सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

रैंडी ऑर्टन

Orton's exclusion from SmackDown's team is wrong

फैंस के लिए यह काफी निराशजनक है कि WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रैंडी ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज में होने वाले टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन में स्मैकडाउन टीम का हिस्सा नहीं हैं। रैंडी ऑर्टन उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज में हुए टैग टीम मुकाबलों में शानदार परफॉर्मेंस दी है।

रैंडी ऑर्टन का टीम स्मैकडाउन में ना होना कंपनी की खराब बुकिंग को दर्शाता है। फैंस को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि रैंडी ऑर्टन टीम स्मैकडाउन का हिस्सा नहीं रहेंगे। इसके अलावा अब इस बात की अफवाहे चलनी शुरू हो गई हैं कि शायद रैंडी ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

वर्तमान में रैंडी ऑर्टन के लिए सर्वाइवर सीरीज में मुकाबला करने के लिए कोई भी अच्छा प्रतिद्वंदी मौजूद नहीं है और ना ही रैंडी किसी बड़ी स्टोरलीइन में शामिल हैं जिससे कंपनी को उनके मुकाबले को बुक करने के लिए काफी परेशानी होगी। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि रैंडी ऑर्टन शायद इस साल सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे।

लेखक: सिराज असलम, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

App download animated image Get the free App now