4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो शायद इस साल Summerslam का हिस्सा नहीं होंगे

WWE Summerslam
WWE Summerslam

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE के शोज़ में फैंस की वापसी हुई थी। जाहिर तौर पर एक साल से ज्यादा समय के बाद फैंस से भरे एरीना में परफॉर्म करना सुपरस्टार्स के लिए भी एक अलग अनुभव रहा होगा। लाइव क्राउड की मौजूदगी ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी को दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाई।

आपको बता दें कि रॉयल रंबल (Royal Rumble), रेसलमेनिया (WrestleMania), समरस्लैम (Summerslam) और सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) WWE में साल के 4 सबसे बड़े इवेंट्स हैं। अब Summerslam 2021 भी ज्यादा दूर नहीं है, जिसके लिए स्टोरीलाइंस ने शुरुआती रूप लेना शुरू कर दिया है।

जॉन सीना (John Cena) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के रूप में 2 दिग्गज सुपरस्टार्स पहले ही वापसी कर चुके हैं, लेकिन अभी भी ऐसे कई बड़े नाम हैं जिनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो शायद इस साल Summerslam में नहीं आएंगे।

ब्रॉक लैसनर की अभी नहीं होगी WWE में वापसी

पिछले कई महीनों से कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही WWE में वापस आ सकते हैं। जिसके बाद फैंस उनके Summerslam में बॉबी लैश्ले के साथ ड्रीम मैच की उम्मीद भी करने लगे थे। वहीं Money in the Bank से कुछ दिन पहले की कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि WWE Summerslam के लिए लैश्ले vs गोल्डबर्ग मैच का प्लान बना रही है।

MITB 2021 से अगले ही Raw एपिसोड में गोल्डबर्ग ने असली में वापसी कर लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। फैंस लैसनर vs लैश्ले मैच की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन लैश्ले को मिली गोल्डबर्ग की इस चुनौती के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी का फिलहाल कोई मतलब नहीं बनता।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन को इसी साल 30 अप्रैल के SmackDown एपिसोड में रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार के बाद से ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है। उसके कुछ समय बाद खबर आई कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है।

ब्रायन WWE की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी भी पूर्व सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन PWInsider की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि WWE ने 2021-2022 की लाइसेंसिंग और मर्चेंडाइज़िंग लिस्ट में पूर्व चैंपियन को शामिल नहीं किया है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि ब्रायन शायद Summerslam में किसी भी रोल में नजर ना आएं।

"द फीन्ड" ब्रे वायट

"द फीन्ड" ब्रे वायट

"द फीन्ड" ब्रे वायट के लिए साल 2020 जितना अच्छा गुजरा, 2021 उतना ही बुरा साबित हो रहा है। उनकी आखिरी फ्यूड रैंडी ऑर्टन के साथ चली और उनका अभी तक WWE में आखिरी मुकाबला WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हुआ, जिसमें उन्हें एलेक्सा ब्लिस के दखल के कारण हार झेलनी पड़ी। ब्लिस भी अब खुद को उनसे दूर कर चुकी हैं।

अब उनके पास ना कोई स्टोरीलाइन है और ना ही कोई साथी है। अगर WWE ने उनके लिए Summerslam के लिए कोई प्लान तैयार किए होते तो उनकी वापसी अभी तक हो जानी चाहिए थी। Summerslam एक बड़ा इवेंट है और किसी फ्यूड की शुरुआत और उसे एक ही महीने में दिलचस्प एंगल भी देना संभव नहीं है। इसलिए वायट को इस साल Summerslam से दूर रखा जा सकता है।

बैकी लिंच

बैकी लिंच पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया के जरिए WWE में वापसी के संकेत देती रही हैं। Raw के हालिया एपिसोड में शार्लेट के सैगमेंट में फैंस ने बैकी लिंच के चैंट करने शुरू कर दिए थे, जिसके लिए द क्वीन ने कहा कि बैकी अभी अपने बच्चे की देखरेख कर रही हैं और मैं Raw विमेंस डिविजन को डोमिनेट कर रही हूं।

इसके जवाब में बैकी ने कहा, "घर पर बच्चे की देखरेख कर रही हूं, लेकिन अभी भी विमेंस डिविजन की सबसे बड़ी स्टार हूं।"

आपको याद दिला दें कि इसी Raw एपिसोड में निकी एश ने MITB ब्रीफ़केस को शार्लेट पर कैशइन कर रेड ब्रांड का विमेंस टाइटल अपने नाम किया है। इससे Summerslam के लिए अब शार्लेट vs निकी मैच होने की संभावनाएं काफी अधिक हैं, इसलिए बैकी शायद इस बार Summerslam में ना आएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now