5 सुपरस्टार्स जिनकी Royal Rumble पीपीवी में जरुर वापसी होनी चाहिए 

रोंडा राउजी & सीएम पंक
रोंडा राउजी & सीएम पंक

रॉयल रंबल को शुरू होने में चंद घंटे रह गए हैं और हर बार की तरह इस बार भी फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार कौन-कौन से दिग्गज सुपरस्टार्स रॉयल रंबल मैच में वापसी करने वाले हैं। इस शो में पहले ही ऐज, पेज, नाया जैक्स, सैंटिनो मैरेला, नेओमी जैसे कई सुपरस्टार्स की वापसी की अफवाह है लेकिन अभी यह कहना जल्दीबाजी होगी कि ये सुपरस्टार्स रॉयल रंबल मैच मैच का हिस्सा होने वाले हैं या नहीं।

यह भी पढ़े: 5 ऐसे सुपरस्टार्स जिन्हें WWE इस साल Royal Rumble मैच में उतार सकता है

यह बात गौर करने वाली है कि मेंस रॉयल रंबल मैच के लिए 30 में 27 सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा की जा चुकी है यानि इन बाकी बचे 3 स्थान पर डब्लू डब्लू ई(WWE) ऐसे सुपरस्टार्स की वापसी कराने वाली है जो कि दर्शकों को चौंकाने के लिए काफी होगा।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी रॉयल रंबल मैच में जरुर वापसी होनी चाहिए।

#5. रूबी रायट

रूबी रायट
रूबी रायट

रूबी रायट रायट स्क्वाड की लीडर हुआ करती थी लेकिन अब रायट स्क्वाड का कोई नाम नहीं है क्योंकि इस टीम की पूर्व सदस्य सारा लोगन दूसरे गिमिक में ढल चुकी है वहीं इस टीम की एक और मेंबर लिव मॉर्गन रुसेव, लाना और बॉबी लैश्ले के स्टोरीलाइन में व्यस्त है।

जब रूबी ने रायट मेंबर के लीडर के रूप में डेब्यू किया था तो तब उन्हें रॉ के फ्यूचर के रूप में देखा जाता था लेकिन जब से उनके कंधे में चोट लगी है WWE में उनका भविष्य खतरे में नजर आ रहा है और अगर रॉयल रंबल में उनकी वापसी नहीं होती है तो वह शायद ही 'रोड टू रेसलमेनिया' में जगह बना पायेगी।

#4.केन

केन
केन

राजनीति में व्यस्त रहने के कारण काफी समय से WWE में नहीं दिखाई देने वाले केन ने हाल ही में स्मैकडाउन में वापसी कर द फीन्ड का सामना किया था। कभी उन्हें कंपनी के सबसे डरावने सुपरस्टार्स में से एक माना जाता था लेकिन द फीन्ड ने आज उनकी जगह ले ली है। अगर केन को फीन्ड से बदला देना है तो उन्हें रॉयल रंबल मैच में शानदार प्रदर्शन कर इस मैच को जीतने की कोशिश करना होगा ताकि रेसलमेनिया 36 में उन्हें फीन्ड के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सके।

#3.केन वैलासकेज

केन वैलासकेज
केन वैलासकेज

जब केन वैलासकेज आखिरी बार WWE रिंग में नजर आए थे तो ब्रॉक लैसनर ने उन्हें बुरी तरह हराया था। अभी भी केन के रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने की अफवाह हैं और कहा तो यह भी जा रहा है कि वह मैच के दौरान लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हैं।

रेसलमेनिया में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अगर वैलासकेज रॉयल रंबल मैच के दौरान बीस्ट को एलिमिनेट कर देते हैं तो उन्हें रेसलमेनिया में बीस्ट इंकार्नेट के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है।

#2 रोंडा राउजी

रोंडा राउजी
रोंडा राउजी

रोंडा राउजी रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच के हाथों रॉ विमेंस चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही WWE में नजर नहीं आई हैं। बैकी लिंच तब से लेकर आज तक रॉ विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और ऐसा लग रहा है कि WWE चाहता है कि रोंडा राउजी वापसी कर बैकी लिंच को चैलेंज करे।

अभी राउजी के वापसी के बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन अगर वह रॉयल रंबल में वापसी करती हैं तो यह इस पीपीवी के सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाले पल में से एक बन जाएगा।

#1. सीएम पंक

सीएम पंक
सीएम पंक

सीएम पंक ने WWE के बैकस्टेज शो में वापसी कर फैंस को चौंका दिया था। कई फैंस का मानना है कि अगर पंक रॉयल रंबल मैच में उतरेंगे तो उन्हें यह मैच जीतना जरुरी होगा, लेकिन ऐसा नहीं है और अगर पंक इस मैच में उतरते भी हैं तो WWE उन्हें सैथ रॉलिंस के हाथों एलिमिनेट कराके रेसलमेनिया में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच सेटअप कर सकती है।

वैसे भी पंक हमेशा से ही रेसलमेनिया को मेन इवेंट करना चाहते हैं और अब जबकि द आर्किटेक्ट पहले ही रेसलमेनिया को मेन इवेंट कर चुके हैं इसलिए वह सीएम पंक की इच्छा पूरी कर सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now