5 आने वाली बड़ी फिल्में जिसमें WWE रेसलर्स एक्टिंग कर रहे हैं

जॉन मॉरिसन और डॉल्फ जिगलर
जॉन मॉरिसन और डॉल्फ जिगलर

WWE ने अपनी शुरुआत से लेकर अभी तक मनोरंजन इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल दिया है। वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग बहुत से फैंस का जीवन का अहम हिस्सा बन चूका है और रेसलिंग बिजनेस में काम करने वाले रेसलर्स अब फैंस के बीच सुपरस्टार बन चुके है। पिछले कुछ समय से बहुत से रेसलर्स रेसलिंग के अलावा अन्य फिल्ड में भी काम कर रहे है।

विंस मैकमैहन की कंपनी में काम करने वाले बहुत रेसलर्स फैंस की बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। इस वजह से रेसलर्स एक्टिंग और सिंगिंग फिल्ड में भी काम कर रहे हैं। कंपनी के बहुत से रेसलर्स मूवी और टीवी शो में काम कर चुके है। कुछ रेसलर्स जैसे जॉन सीना, द रॉक और बतिस्ता ने हॉलीवुड की मूवीज में काम कर बड़ा नाम कमाया है।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिल सकती है

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी मूवीज के बारें में बात करेंगे जिनमें WWE रेसलर्स काम कर रहे है।

#5 F9

youtube-cover

जॉन सीना फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की आने वाली अगली मूवी F9 में दिखाई देंगे। शुरुआत में इस मूवी को इस साल रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह अब यह मूवी अगले साल 2021 में रिलीज होगी। इस मूवी को 2 अप्रैल 2021 में वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की पिछले कुछ मूवीज में द रॉक भी काम कर चुके हैं लेकिन इस बार वह इस मूवी का हिस्सा नहीं हैं और जॉन सीना इस मूवी में विन डीजल के भाई का रोल कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 प्रोजेक्ट एक्सट्रेक्शन और सुसाइड स्क्वॉड

प्रोजेक्ट एक्सट्रेक्शन
प्रोजेक्ट एक्सट्रेक्शन

जॉन सीना काफी समय से WWE में पार्ट-टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अब उनका पूरा ध्यान अपने हॉलीवुड करियर पर है। F9 मूवी के अलावा जॉन सीना इस साल रिलीज होने वाली मूवी प्रोजेक्ट एक्सट्रेक्शन में भी नजर आयेंगे। इस मूवी के अंदर जॉन सीना के अलावा जैकी चेन भी हैं। इसके अलावा जॉन सीना सुसाइड स्क्वाड नाम की मूवी में भी काम कर रहे है और यह मूवी 2021 में 6 अगस्त को रिलीज होगी।

#3 द स्पीड ऑफ टाइम

जॉन मॉरिसन और डॉल्फ जिगलर
जॉन मॉरिसन और डॉल्फ जिगलर

इस मूवी के अंदर हमें WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन और डॉल्फ जिगलर देखने को मिलेंगे। इस मूवी के प्रोड्यूसर खुद जॉन मॉरिसन है और यह मूवी 2021 में रिलीज होगी। यह मूवी टाइम ट्रेवल पर आधारित है और इस वजह से फैंस इस मूवी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है।

ये भी पढ़ें-3 कारण क्यों WWE ने रोमन रेंस का नाम बैन करने का फैसला किया है

# 2 कॉस्मिक सिन

youtube-cover

WWE विमेंस सुपरस्टार लाना हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रूस विलिस की मूवी कॉस्मिक सिन में काम कर रही हैं और यह मूवी 2021 में रिलीज होगी। लाना के लिए मूवी में एक्टिंग करना कोई नई बात नहीं है क्योंकि वह पहले भी कुछ मूवी में काम कर चुकी हैं। इस मूवी में अमेरिकन हसल और पिच परफेक्ट 2 का नाम शामिल है। इसके अलावा लाना दिग्गज सुपरस्टार ऐज के साथ भी मूवी में काम कर चुकी हैं।

# 1 रंबल

youtube-cover

यह फिल्म अभी तक इस आर्टिकल में बताई गई सभी फिल्म से बहुत अलग है और यह मूवी 29 जनवरी 2021 में रिलीज होगी। यह एक एनीमेशन मूवी है और इस मूवी का निर्माण WWE स्टूडियोज कर रही है। यह मूवी रेसलिंग पर आधारित है। इस मूवी के अंदर बैकी लिंच और रोमन रेंस भी अपने-अपने किरदार को आवाज देते हुए नजर आयेंगे।

यह भी पढ़ें: WWE न्यूज राउंडअप: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी से छुट्टी

Quick Links

App download animated image Get the free App now