WWE पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस महामारी के कारण तीनों ब्रांड के टीवी शो को परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कर रही है। कंपनी की क्रिएटिव टीम पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा काम कर रही है ताकि सभी प्रो रेसलिंग फैंस उनके शो देखते रहे। इस समय कंपनी के नजर अगले महीने होने वाले पीपीवी मनी इन द बैंक पर है।
अगर पिछले कुछ समय से सभी ब्रांड के एपिसोड की बात करे तो सभी समय के साथ बहुत अच्छे होते जा रहे हैं और कंपनी अब मेन रोस्टर के सभी काबिल रेसलर्स को अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल कर रही ताकि फैंस को अच्छे मैच देखने को मिले।
यह भी पढ़ें: WWE न्यूज राउंडअप: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी से छुट्टी
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े सरप्राइज के बारें में बात करेंगे जो आने वाले रॉ के एपिसोड देखने को मिल सकते है।
#5 द वाइकिंग रेडर्स हील टर्न ले और सैथ रॉलिंस के साथ मिल जाए
रॉ ब्रांड के पिछले एपिसोड के मेन इवेंट मैच के खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस ने वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर पर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद अब इन दोनों रेसलर्स के बीच आने वाले समय में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है।
इस समय द आर्किटेक्ट के पास कोई भी ग्रुप नहीं है और द वाइकिंग रेडर्स भी आने वाले समय रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मुकाबला करती हुई नजर आ सकती है क्योंकि कंपनी के रॉ टैग डिविजन में कोई भी दमदार टीम मौजूद नहीं है। अगर आने वाले रॉ के एपिसोड में द वाइकिंग रेडर्स टैग टीम हील टर्न ले और द आर्किटेक्ट के साथ मिल जाए तो इन्हें एक साथ काम करते हुए देखना फैंस के लिए बहुत ज्यादा दिलचस्प होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं