5 सुपरस्टार्स जिन्होंने इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में सबसे ज्यादा प्रभावित किया

X

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन के एपिसोड में सिर्फ चार मैच हुए। ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने शो की शुरूआत की। स्मैकडाउन रोस्टर के बारे में दोनों ने बताया। सभी सुपरस्टार्स के बीच इसके बाद ब्रॉल देखने को मिला। डेनियल ब्रायन की वापसी इस शो में हुई। सैथ रॉलिंस के साथ उनका ब्रॉल देखने को मिला। मर्फी ने आकर फिर सैथ रॉलिंस पर अटैक किया

ये भी पढ़ें:- WWE Smackdown, Twitter Reactions: रोमन रेंस के खतरनाक मैच के बाद फैंस की तरफ से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE स्मैकडाउन में बेली और साशा बैंक्स के बीच भी कॉन्ट्रैक्ट साइन देखने को मिला। मेन इवेंट इस बार बहुत ही शानदार रहा। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। रोमन रेंस ने सबमिशन के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर जीत हासिल की। इसके बाद जे उसो भी आए और अटैक किया। तो आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने इस शो में सभी को प्रभावित किया।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Enter caption

WWE स्मैकडाउऩ में इस बार रोमन रेंस का ऐतिहासिक मैच हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। लेकिन रोमन रेंस ने इस मैच में सभी को एक बार फिर प्रभावित इस बार किया। रोमन रेंस ने बुरी तरह ब्रॉन स्ट्रोमैैन के ऊपर अटैक किया। सबसे बड़ी बात इस बार रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लो ब्लो भी मारा। विलन सुपरस्टार अक्सर ये काम करते है और रोमन रेंस ने भी ये ही चीज किया।

रोमन रेंस का हील कैरेक्टर इस समय सभी को प्रभावित कर रहा है। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ जो रोल अपनाया वो भी काफी शानदार रहा। WWE में सबसे बेस्ट काम शायद रोमन रेंस अभी कर रहे हैं। जे उसो के साथ भी उऩ्होंने मैच को शानदार तरीके से बिल्ड किया है।

न्यू डे

Enter caption

सभी को पता है कि न्यू डे को ड्राफ्ट के दौरान अलग कर दिया है। बिग ई स्मैकडाउन में ही रहेंगे और कोफी, जेवियर वुड्स अब रॉ का हिस्सा होंगे। लेकिन इससे पहले स्मैकडाउन में इनका फेयरवेल मैच हुआ। पिछले कई सालों से इऩ तीनों साथ में बहुत अच्छा काम किया और हमेशा WWE यूनिवर्स को इंटरटेन किया। इस बार भी स्मैकडाउन के एपिसोड में ये ही चीज देखने को मिली थी। सिजेरो, शेमस और नाकामुरा के साथ न्यू डे का इस बार फेयरवेल मैच हुआ। न्यू डे ने जीत हासिल की और बता दिया कि वो सबसे बेस्ट हैं। इस हफ्ते देखा जाए तो ये सबसे बेस्ट मैच था। न्यू डे अपने प्रदर्शन से सभी को इस बार फिर प्रभावित कर दिया।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

ब्रॉन स्ट्रोमैन

ं

ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच स्मैकडाउन के एपिसोड में रोमन रेंस के साथ हुआ। रोमन रेंस ने तो प्रभावित किया लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी इस मैच में जता दिया कि क्यों उन्हें भी बेस्ट कहा जाता है। एक तरह से कहा जाए तो इस मैच में रोमन रेंस को अच्छा दिखाने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना समर्पण किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी इस मैच में रोमन रेंस को खूब चुनौती दी। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने प्रदर्शन से जान डाल दी। मैच की शुरूआत में ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी मजबूत नजर आ रहे थे। पिछले कुछ हफ्तों से जो ब्रॉन स्ट्रोमैन के कैरेक्टर में बदलाव आया है वो भी यहां देखने को मिला।

जे उसो

ं<p>

जे उसो का हैल इऩ ए सैल में रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होना है। ये आई क्विट मैच होगा। जे उसो ने इस मैच को बिल्ड करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया अभी तक। रोमन रेंस ने जब ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया तो उसके बाद जे उसो आ गए। रोमन रेंस को इसके बाद काफी गुस्सा आया। रोमन रेंस ने जे उसो को उन्हें मारने के लिए चेयर दी लेकिन जे उसो ने चेयर से ना मारकर उन्हें पंच मार दिया। जे उसो ने इसके बाद जबरदस्त किक रोमन रेंस को मार दी। हालांकि अंत में रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच जे उसो को मार दी। जे उसो ने अंत में काफी अच्छा काम कर सभी को प्रभावित इस बार किया। रोमन रेंस के साथ अपनी फ्यूड में पूरी तरह अच्छा किरदार जे उसो ने निभाया है।

लार्स सुलिवन

ं

लार्स सुलिवन ने जब से WWE में वापसी की है तब से वो कई सुपरस्टार्स पर हमला कर चुके हैं। उनका कैरेक्टर खतरनाक इस समय लग रहा है। स्मैकडाउन में अब जैफ हार्डी के साथ उनकी फ्यूड शुरू हो गई है। जैफ हार्डी के घुटने में चोट लगी थी और लार्स सुलिवन ने इसी को अपना निशाना बनाया। लार्स सुलिवन ने जैफ हार्डी के साथ मैच में जिस तरह के मूव इस्तेमाल किए उसे देखकर फैंस काफी प्रभावित किया। क्योंकि किसी ने सोचा नहीं था कि सुलिवन इस तरह का भी प्रदर्शन कर सकते हैं। लार्स सुलिवन ने इस मैच में जीत हासिल की। लार्स सुलिवन को अब WWE पुश दे रही है। अब उनकी बुकिंग भी शानदार तरह से हो रही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now