WWE Wrestlemania 37 के 9 सुपरस्टार्स जिन्हें आज तक शो में कभी जीत नहीं मिली

WWE Wrestlemania 37
WWE Wrestlemania 37

रेसलमेनिया (Wrestlemania) एक ऐसा इवेंट है जिसके लिए बड़े और दिग्गज सुपरस्टार्स कई महीनों पहले ही अपनी कमर कसते हुए फैंस के लिए मैचों को दिलचस्प बनाने की तैयारियों में जुट जाते हैं। ऐसे कई नामी और सफल सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका Wrestlemania रिकॉर्ड उनकी उम्मीद से कहीं खराब है।

कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका जीत प्रतिशत बहुत ज्यादा खराब रहा है, लेकिन इस बीच ऐसे भी नाम हैं जिन्हें आज तक Wrestlemania में जीत नसीब नहीं हो पाई। Wrestlemania 37 के मैच कार्ड में शामिल कुछ रेसलर्स ऐसे हैं जिन्हें अभी तक साल के सबसे बड़े शो में जीत नसीब नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Wrestlemania 37 में जरूर होनी चाहिए

इस आर्टिकल में हम Wrestlemania 37 के कार्ड में शामिल ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो आज तक शो में जीत नहीं सके हैं। इस लिस्ट में ऐसे भी कई सुपरस्टार्स के नाम हैं, जिन्हें देख आप चौंक उठेंगे।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातें

WWE Wrestlemania 37 में यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रिडल

रिडल एक सफल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट भी रहे हैं, लेकिन साल 2014 में उन्होंने प्रो रेसलिंग में आने का निर्णय लिया। कुछ साल इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करने के बाद 2018 में उन्होंने WWE के साथ डील साइन की। NXT में अच्छे प्रदर्शन का ही नतीजा था कि मई 2020 में मेन रोस्टर डेब्यू करने के एक साल के अंदर वो कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।

इस साल रिडल अपना Wrestlemania डेब्यू कर रहे हैं, जहां उन्हें पूर्व WWE चैंपियन शेमस के खिलाफ अपने यूएस टाइटल को डिफेंड करना है। रिडल Elimination Chamber 2021 पीपीवी में चैंपियन बने थे और अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की चुनौती को पार करते हुए अपने पहले टाइटल डिफेंस में सफल होंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे खतरनाक पल

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

असुका

असुका
असुका

मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन असुका की गिनती WWE विमेंस डिविजन की टॉप सुपरस्टार्स में की है। इसके बावजूद उनका Wrestlemania रिकॉर्ड अभी तक बहुत खराब रहा है। असुका ने अभी तक 2 Wrestlemania मैच लड़े हैं, जिनमें उन्हें क्रमशः शार्लेट और टैग टीम मैच में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

रिया रिप्ली

रिया रिप्ली
रिया रिप्ली

रिया रिप्ली कुछ हफ्ते पहले ही Raw रोस्टर की फुल-टाइम मेंबर बनी हैं, लेकिन उनका WWE मेन रोस्टर काफी समय पहले ही हो गया था। वहीं पिछले साल अपने Wrestlemania डेब्यू मैच में उन्हें शार्लेट के हाथों NXT विमेंस टाइटल गंवाना पड़ा था। दूसरी ओर इस बार वो Raw विमेंस चैंपियन असुका को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं, जो रिप्ली का दूसरा Wrestlemania मैच होगा।

शायना बैज़लर

बैकी लिंच vs शायना बैज़लर
बैकी लिंच vs शायना बैज़लर

शायना बैज़लर फिलहाल नाया जैक्स की टैग टीम पार्टनर हैं और मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी हैं। Wrestlemania 37 के पहले दिन 'Tag Team Turmoil' मैच की विजेता को दूसरे दिन चैंपियंस के खिलाफ मैच मिलेगा। वहीं बैज़लर को पिछले साल अपने Wrestlemania डेब्यू मैच में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के खिलाफ हार मिली थी।

अपोलो क्रूज़

अपोलो क्रूज़ इस साल Wrestlemania में अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ने वाले हैं, जहां वो WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई को चुनौती देने रिंग में उतरेंगे। इससे पहले उन्हें केवल आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल में ही परफॉर्म करने का अवसर मिलता था। इस समय उनके हील कैरेक्टर और मोमेंटम को देखते हुए, ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार उन्हें अपनी पहली Wrestlemania जीत मिल सकती है।

बिग ई

बिग ई
बिग ई

बिग ई को WWE Wrestlemania 37 में अपोलो क्रूज़ के खिलाफ अपने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को डिफेंड करना है। वो 8 बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं, इसलिए ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि उनके Wrestlemania रिकॉर्ड में आज तक एक भी जीत नहीं जुड़ी है। इस मैच में चैंपियन और उनके चैलेंजर भी शो में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे।

ज़ेवियर वुड्स

बिग ई के अच्छे दोस्त और पूर्व टैग टीम पार्टनर ज़ेवियर वुड्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। Wrestlemania 37 में वो कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम के खिलाफ अपने Raw टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे। अगर वो टाइटल को डिफेंड कर पाए तो ये वुड्स की पहली Wrestlemania जीत होगी।

बियांका ब्लेयर

2021 विमेंस Royal Rumble विजेता रहीं बियांका ब्लेयर WWE Wrestlemania 37 में SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को चैलेंज करेंगी। इस साल ब्लेयर Wrestlemania में अपना पहला मैच लड़ेंगी, उनके साथ-साथ फैंस को भी उम्मीद होगी कि उनका Wrestlemania इन रिंग डेब्यू टाइटल जीत से यादगार बने।

साशा बैंक्स

साशा बैंक्स
साशा बैंक्स

साशा बैंक्स WWE की 4 हॉर्सविमेन में से एक हैं, लेकिन उनका खराब Wrestlemania रिकॉर्ड उनकी इस उपाधि पर दाग लगा देता है। वो अभी तक 4 Wrestlemania मैच लड़ चुकी हैं, दुर्भाग्यवश एक में भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई। अब ये तो समय ही बताएगा कि Wrestlemania 37 में बियांका ब्लेयर को हराकर क्या वो अपनी हार के सूखे को समाप्त कर पाएंगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now