पूर्व WWE चैंपियन ने जीन्स पहनकर रिंग में उतरने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर
केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन का पहला मैच सर्वाइवर सीरीज का क्वालिफायर मैच रहा, जिसमें केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर की भिड़ंत देखने को मिली। एक फैन ने स्मैकडाउन के इस मैच में अजीब मोमेंट पर गौर किया तो पता चला कि ओवेंस रिंग में जीन्स पहनकर उतरे थे।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि WWE के इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना ने भी अपने करियर में अधिकांश समय जीन्स शॉर्ट्स में उतरते आए थे।

ओवेंस ने मज़ाक में ये भी कहा कि उनका लक्ष्य यही है कि वो जीन्स शॉर्ट्स पहनकर रिंग में परफ़ॉर्म कर सकें।

उन्होंने कहा, "WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना भी अपने करियर में जीन्स शॉर्ट्स पहनकर रिंग में उतरते थे। मैं भी उसी मुकाम पर पहुंचना चाहता हूं और इसी कारण मैंने अपने लुक में बदलाव किया है।"

ये भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप के रीमैच का हुआ ऐलान

केविन ओवेंस की WWE में मौजूदा स्थिति

ओवेंस ने मई 2015 में जॉन सीना के खिलाफ मैच से अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उनकी सफलता में जॉन सीना ने भी बहुत बड़ा योगदान दिया है। खैर केविन स्मैकडाउन के मैच में किसी भी लुक में नजर आए हों लेकिन उन्होंने WWE सर्वाइवर सीरीज के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में स्थान पक्का कर लिया है।

WWE ड्राफ्ट 2020 में स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होने के बाद उन्हें अपर मिड-कार्ड डिविजन का हिस्सा बना दिया गया है। उन्होंने उस कारण के बारे में भी बताया कि क्यों उन्हें WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में स्मैकडाउन टीम का कप्तान बनना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई

उनके अलावा जे उसो ने भी पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को हराकर सर्वाइवर सीरीज के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में जगह बना ली है।

केविन ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि वो अपनी पिछली गलतियों से सबक ले चुके हैं और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं। उनका ना केवल हील बल्कि बेबीफेस किरदार भी अभी तक सफल रहा है और इसका श्रेय उनकी इन रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स को जाता है।

खैर अब WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी कुछ ही हफ्तों की दूरी पर है और देखना दिलचस्प होगा कि उनका करियर अगले पीपीवी में क्या नया मोड़ लेने वाला है।

ये भी पढ़ें: स्मैकडाउन, अच्छी और बुरी बातें: WWE से हुई 2 बड़ी गलतियां

Quick Links

App download animated image Get the free App now