WWE स्मैकडाउन में अगले हफ्ते एक बड़ा मैच होगा। WWE हैल इन ए सैल में बेली और साशा बैंक्स के बीच मैच हुआ था। साशा बैंक्स ने बेली को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। लेकिन अब अगले हफ्ते स्मैकडाउन में साशा बैंक्स और बेली के बीच रीमैच होगा। यानि के बेली के पास अपनी चैंपियनशिप वापस लाने का ये अच्छा मौका होगा।यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?WWE ने किया बड़े मैच का ऐलानसर्वाइवर सीरीज के लिए WWE ने साशा बैंक्स के मैच का ऐलान पहले ही कर दिया है। चैंपियन VS चैंपियन मैच में साशा बैंक्स का मुकाबला असुका के साथ होगा। अगर अगले हफ्ते साशा बैंक्स हार जाती हैं तो फिर वो इस मैच से हट जाएंगी।It's #BossTime on #SmackDown!#WomensTitle @SashaBanksWWE pic.twitter.com/9pQGGwOxPN— WWE (@WWE) October 31, 2020साशा बैंक्स ने इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में अपने टाइटल जीतने का जश्न मनाया। साशा बैंक्स अब ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुकी हैं। हैल इऩ ए सैल में साशा बैंक्स ने बड़ी जीत हासिल की थी। बेली के साथ साशा बैंक्स ने अपने रिलेशन के बारे में इस हफ्ते बात की। इसके बाद जमकर बेइज्जती बेली की साशा बैंक्स ने की। साशा बैंक्स ने इसके बाद असुका को भी चुनौती पेश की क्योंकि सर्वाइवर सीरीज में उनका मैच होना है। यह भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताईबेली भी इसके बाद आई और अपने टाइटल रन के बारे में उन्होंने साशा बैंक्स को बताया। बेली ने ही इसके बाद अगले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए साशा बैंक्स को चैलेंज किया। साशा बैंक्स भी इसके लिए तैयार हो गई थी। साशा बैंक्स का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। अब अगले हफ्ते काफी मजा आने वाला है। बेली और साशा बैंक्स के बीच ये मैच जबरदस्त रहेगा। इस मैच पर सभी फैंस की नजरें टिकी हुई है। बेली का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। वैसे भी बेली और साशा बैंक्स की राइवलरी अभी तक शानदार रही है। इस फ्यूड का इंतजार फैंस बहुत पहले से कर रहे थे। हैल इन ए सैल में भी इन दोनों ने शानदार मैच दिया था। अब स्मैकडाउन में भी फैंस एक अच्छे मैच की उम्मीद रहे हैंं। अगले हफ्ते का एपिसोड खास होने वाला है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल