इस हफ्ते हुए SmackDown का एपिसोड हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद हुआ पहला शो था। SmackDown में जहां अगले बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्डअप की शुरुआत हुई, तो इसी के साथ हैल इन ए सैल का फॉलआउट भी देखने को मिला। फैंस के लिए SmackDown के एपिसोड में काफी ज्यादा सरप्राइज थे, जोकि पूरी तरह से देखने लायक थे।
हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम वो बातें लेकर आए हैं, जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई:
यह भी पढ़ें: SmackDown के मेन इवेंट में मचे जबरदस्त बवाल को लेकर रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयान
#) क्या WWE SmackDown में अलाया और मर्फी को लेकर बड़ी गलती कर रही है?
रे मिस्टीरियो-सैथ रॉलिंस-डॉमिनिक मिस्टीरियो-अलाया-मर्फी की स्टोरीलाइन Raw से SmackDown में ट्रांसफर कर दी गई है। हमें ऐसा लग रहा था कि इस स्टोरीलाइन को ब्लू ब्रांड में ड्रॉप कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह स्टोरीलाइन अभी भी जारी है और काफी ज्यादा इंटेंस भी हो गई है।
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 24 बड़े सुपरस्टार्स और उनका जीत प्रतिशत: रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या है?
मर्फी और अलाया मिस्टीरियो के बीच 13 साल का फर्क है और इसी वजह से फैंस में इसे लेकर थोड़ी हैरानी और डिस्कंफर्ट है, लेकिन अंत में यह बस एक स्टोरीलाइन है। हालांकि जो हैरान करने वाला है कि SmackDown में डॉमिनिक एक साइड कैरेक्टर बनकर रह गए हैं। यहां तक कि SmackDown में उनके आने से पहले ही WWE ने मर्फी और अलाया की तरफ जोर देना शुरू कर दिया।
इस स्टोरीलाइन से डॉमिनिक मिस्टीरियो को फायदा नहीं हो रहा है और वो पूरी तरह से स्पॉटलाइट से दूर हो गए हैं। मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही डॉमिनिक ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है और उन्हें उनके मौके मिलने चाहिए। इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही डॉमिनिक को स्पॉटलाइट में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?
#) क्या SmackDown विमेंस चैंपियन एक बार फिर अपने टाइटल को डिफेंड नहीं कर पाएंगीं?
साशा बैंक्स की किस्मत सिंगल्स चैंपियनशिप के मामले में काफी ज्यादा खराब है और वो अभी तक एक बार भी अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाई हैं। साशा बैंक्स पहली बार SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हैं और वो अपने अगले चैलेंज असुका के बारे में सोच रही थीं।
हालांकि बेली ने आकर उन्हें अगले हफ्ते SmackDown के लिए चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया है और इस मैच को WWE ने भी ऑफिशियल कर दिया है। साशा बैंक्स अगर हार जाती हैं, तो वो सिर्फ 13 दिनों तक चैंपियन रहेंगीं। साशा बैंक्स के रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा होना मुमकिन है। हालांकि इस स्टोरीलाइन को देखते हुए बेली का दोबारा चैंपियन बनना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
#) SmackDown में हुआ लार्स सुलिवन का इंटरव्यू
लार्स सुलिवन को SmackDown में वापसी के बाद से कोई अच्छी पब्लिसिटी नहीं मिली है। हालांकि इसका असर अभी तक उनके पुश पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है। अब यह अफवाह सामने आ रही है कि WWE उनके नाम में बदलाव करते हुए लार्स हटा सकती है। ऐसा ही उन्होंने हाल ही में मैट रिडल के साथ किया है।
SmackDown में सुलिवन ने जो प्रोमो दिया वो इतना ज्यादा शानदार नहीं था और न ही उसके पीछे की बैकग्राउंड स्टोरी अपीलिंग थी। यह कहने के बावजूद उन्हें पुश मिलना तय है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि वो अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे, जिसेस उन्हें फायदा हो। वो ऐसे कैरेक्टर नहीं है जोकि बैकस्टेज इंटरव्यू में हिस्सा लें।
#) SmackDown में सर्वाइवर सीरीज के बिल्डअप की धीमी शुरुआत
Raw ने हैल इन ए सैल 2020 के बाद हुए पहले शो में ही अपनी टीम के लिए ऐलान करना शुरू कर दिया। अभी पीपीवी में लगभग एक महीना बाकी है, लेकिन SmackDown में इसको लेकर शुरुआत काफी धीमी रही। हमें सिर्फ 3 क्वालिफाइंग मैच देखने को मिले, जिसमें एक विमेंस का था।
बियांका ब्लेयर टीम SmackDown की पहली मेंबर हैं। उन्होंने बिली के और नटालिया को हराते हुए क्वालिफाई किया। इसके अलावा मेंस टीम में डॉल्फ जिगलर को हराकर केविन ओवेंस ने भी अपनी जगह को पक्का किया। जे उसो ने भी क्वालिफाई कर लिया है, लेकिन इसके बारे में हम अगले पॉइंट में बात करेंगे।
#) SmackDown का अंत और नए एलायंस की शुरुआत
SmackDown इस समय बेस्ट रेसलिंग शो इस प्रकार की स्टोरीलाइन के कारण हैं। SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस द्वारा जे उसो को कंफ्रंट करने से हुई, जहां उन्होंने बताया कि वो उनसे प्यार करते हैं और साथ ही में उन्हें धमकी भी दी।
यह रोमन रेंस हम काफी समय से देखना चाहते हैं और हमें आखिरकार वो मिल रहा है। जे उसो ने ऐलान किया कि वो अपने कजिन को हेट करते हैं, लेकिन जिस तरह SmackDown का अंत हुआ वो पूरी तरह से अलग था।
जे उसो ने मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन को हराया और सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम SmackDown में अपनी जगह को पक्का किया। हालांकि इस मैच के बाद जो हुआ वो देखने लायक था। जे उसो ने रेंस को कहा कि वो उनके साथ है और फिर रोमन ने ब्रायन को मारने के लिए कहा।
इसके बाद जे उसो ने डेनियल ब्रायन के ऊपर जबरदस्त तरीके से अटैक करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया। SmackDown में आखिरकार एलायंस की शुरुआत हो गई है और हमें काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। इससे बेहतर तरीके से स्मैकडाउन का अंत नहीं हो सकता था।