इस हफ्ते हुए SmackDown का एपिसोड हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद हुआ पहला शो था। SmackDown में जहां अगले बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्डअप की शुरुआत हुई, तो इसी के साथ हैल इन ए सैल का फॉलआउट भी देखने को मिला। फैंस के लिए SmackDown के एपिसोड में काफी ज्यादा सरप्राइज थे, जोकि पूरी तरह से देखने लायक थे।
हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम वो बातें लेकर आए हैं, जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई:
यह भी पढ़ें: SmackDown के मेन इवेंट में मचे जबरदस्त बवाल को लेकर रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयान
#) क्या WWE SmackDown में अलाया और मर्फी को लेकर बड़ी गलती कर रही है?
रे मिस्टीरियो-सैथ रॉलिंस-डॉमिनिक मिस्टीरियो-अलाया-मर्फी की स्टोरीलाइन Raw से SmackDown में ट्रांसफर कर दी गई है। हमें ऐसा लग रहा था कि इस स्टोरीलाइन को ब्लू ब्रांड में ड्रॉप कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह स्टोरीलाइन अभी भी जारी है और काफी ज्यादा इंटेंस भी हो गई है।
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 24 बड़े सुपरस्टार्स और उनका जीत प्रतिशत: रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या है?
मर्फी और अलाया मिस्टीरियो के बीच 13 साल का फर्क है और इसी वजह से फैंस में इसे लेकर थोड़ी हैरानी और डिस्कंफर्ट है, लेकिन अंत में यह बस एक स्टोरीलाइन है। हालांकि जो हैरान करने वाला है कि SmackDown में डॉमिनिक एक साइड कैरेक्टर बनकर रह गए हैं। यहां तक कि SmackDown में उनके आने से पहले ही WWE ने मर्फी और अलाया की तरफ जोर देना शुरू कर दिया।
इस स्टोरीलाइन से डॉमिनिक मिस्टीरियो को फायदा नहीं हो रहा है और वो पूरी तरह से स्पॉटलाइट से दूर हो गए हैं। मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही डॉमिनिक ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है और उन्हें उनके मौके मिलने चाहिए। इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही डॉमिनिक को स्पॉटलाइट में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?