WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए 2 बहुत बड़े मैचों का किया ऐलान, 5 सुपरस्टार रिंग में मचाएंगे जबरदस्त बवाल

WWE ने किए बड़े ऐलान
WWE ने किए बड़े ऐलान

इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का एपिसोड शानदार रहा और अगले हफ्ते भी जबरदस्त होगा। WWE ने अभी से कुछ बड़े ऐलान कर दिए। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) को लेकर इस हफ्ते रेड ब्रांड में काफी बिल्डअप देखने को मिला। लैडर मैच के लिए कुछ सुपरस्टार्स ने क्वालिफाई कर लिया। इस लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हुए। अगले हफ्ते के लिए WWE ने दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Money in the bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs कोफी किंग्सटन का मैच बुक किया गया है

WWE ने दो बड़े मैचों का किया ऐलान

जैक्सन रायकर और इलायस पहले दोस्त थे लेकिन अब दुश्मन बन गए। WWE रिंग में अगले हफ्ते इन दोनों के बीच मैच होगा। सबसे बड़ी बात कि दोनों के बीच स्ट्रैप मैच होगा। इलायस और रायकर ने इस बीच साथ में काफी अच्छा काम किया और दोनों की केमिस्ट्री भी शानदार रही। अब अगले हफ्ते फैंस को अच्छा मैच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

दूसरा मैच बहुत ही खास होगा। इस हफ्ते Money in the Bank लैडर मैच के लिए हुए क्वालिफाइंग मुकाबले में एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की हार हुई। अब इन तीनों के पास क्वालिफाई करने का अंतिम मौका होगा। तीनों के बीच शानदार मैच देखने को मिलेगा और जो भी जीतेगा वो क्वालिफाई कर जाएगा।

ये भी पढ़ें: WWE ने रोमन रेंस के कारण रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार ने कहा 'अलविदा', ब्रॉक लैसनर को कहा गया डरपोक

अगले हफ्ते भी पूरा फोकस अब Money in the Bank पीपीवी पर रहेगा क्योंकि इसके लिए शानदार बिल्डअप होगा। इसके अलावा कई बड़े मैचों का ऐलान भी हो सकता है। फैंस की नजरें अब ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड पर रहेंगी।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

App download animated image Get the free App now