दिग्गज ऐज के ऊपर भयानक हमला करने के बाद रैंडी ऑर्टन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

Enter caption

रॉयल रंबल में ऐज ने शानदार वापसी कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद मंडे नाइट रॉ में उनका सैगमेंट हुआ। जहां उन्होंने कई मुद्दों के बारे में बताया और साथ ही साथ ये भी कहा कि अब वो फुट टाइम रेसलिंग करेंगे। रॉयल रंबल में ऐज ने रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया। रॉ में ऐज के प्रोमो के दौरान रैंडी ऑर्टन भी आ गए थे। रैंडी ने ऐज का स्वागत किया। ये दोनों पहले साथ में बहुत काम कर चुके हैं। इसलिए अच्छे दोस्त भी है। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद ऐज को आरकेओ दे दिया। रैंडी ने फिर स्टील चेयर से ऐज के सिर के पीछे मार दी। इसके बाद बुरी तरह ऐज रिंग में गिर गए। स्ट्रेचर से उन्हें ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

रैंडी ऑर्टन ने हील टर्न लेकर ऐज के ऊपर हमला किया। ऐज को मेडिकल फैसिलिटी दी गई है। हालांकि इसके बाद उनकी हेल्थ को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

इस अटैक के बाद रैंडी ने कमेंट भी किया है। रैंडी ने फोटो डालते हुए ऊपर कैप्शन में Imagine That #Raw' लिखा है।

ऐज की हालत इस समय कैसी है इसके बारे में किसी को नहीं पता है। अफवाहें अब ये सामने आ रही है कि रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच रेसलमेनिया में धमाकेदार मुकाबला होगा। ऐज ने कुछ मैचों के लिए ही नई डील साइऩ क है। WWE ने ये मैच पीपीवी के लिए ही तय किए होंगे। रेसलमेनिया में ऐज का मुकाबला होना तय है। उम्मीदें बढ़ गई है कि रैंडी के साथ ही उनका मैच होगा। रैंडी ने ये बात कह कर और कहानी को आगे बढ़ा दिया है।

फैंस अब अगली रॉ का इंतजार कर रहे हैं। यहां पर ऐज की हेल्थ पर अपडेट देखने को मिलेगा। साथ ही साथ इन दोनों की स्टोरीलाइन यहां से कैसे आगे बढ़ेगी ये देखने वाली बात होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now