रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत 21 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell मैच में जीत मिली है

WWE
WWE

WWE का हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट में Hell in a Cell मैचों का आयोजन होता है। 1997 में पहली बार इस तरह का मैच देखने को मिला था। फैंस को मुकाबला काफी पसंद आया था और इस वजह से Hell in a Cell मैच WWE का अहम हिस्सा बन गया।

अब तक WWE के इतिहास में 45 Hell in a Cell मैच बुक हो चुके हैं। कुछ सुपरस्टार्स को इस मैच में कई बार जीत मिली है। इसलिए हम Hell in a Cell के अंदर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।

WWE Hell in a Cell में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

1 - द अंडरटेकर: (मैच 14, जीत 8, हार 6, नो कांटेस्ट 0)

2 - ट्रिपल एच: (मैच 9, जीत 6, हार 3, नो कांटेस्ट 0)

3 - रैंडी ऑर्टन: (मैच 8, जीत 5, हार 3, नो कांटेस्ट 0)

4 - शॉन माइकल्स: (मैच 4, जीत 3, हार 1, नो कांटेस्ट 0)

5 - रोमन रेंस: (मैच 4, जीत 3, हार 0, नो कांटेस्ट 1)

6 - बतिस्ता: (मैच 2, जीत 2, हार 0, नो कांटेस्ट 0)

7 - ब्रॉक लैसनर: (मैच 2, जीत 2, हार 0, नो कांटेस्ट 0)

ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गया

8 - केविन ओवेंस: (मैच 2, जीत 2, हार 0, नो कांटेस्ट 0)

9 - जॉन सीना: (मैच 4, जीत 2, हार 2, नो कांटेस्ट 0)

10 - सीएम पंक: (मैच 5, जीत 2, हार 3, नो कांटेस्ट 0)

11- साशा बैंक्स: (मैच 3, जीत 1, हार 2, नो कांटेस्ट 0)

12- शार्लेट फ्लेयर: (मैच 1, जीत 1, हार 0, नो कांटेस्ट 0)

13- बैकी लिंच: (मैच 1, जीत 1, हार 0, नो कांटेस्ट 0)

ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में डेब्यू करना चाहिए और 2 जिन्हें वहां जाने की गलती नहीं करनी चाहिए

14- कर्ट एंगल: (मैच 1, जीत 1, हार 0, नो कांटेस्ट 0)

15 - मार्क हेनरी: (मैच 1, जीत 1, हार 0, नो कांटेस्ट 0)

16 - जे उसो: (मैच 2, जीत 1, हार1, नो कांटेस्ट 0)

17 - जिमी उसो: (मैच 1, जीत 1, हार 0, नो कांटेस्ट 0)

18 - स्टीव ऑस्टिन: (मैच 2, जीत 1, हार 1, नो कांटेस्ट 0)

19 - एल्बर्टो डेल रियो: (मैच 2, जीत 1, हार 1, नो कांटेस्ट 0)

20 - सैथ रॉलिंस: (मैच 3, जीत 1, हार 1, नो कांटेस्ट 1)

21 - केन: (मैच 3, जीत 1, हार 1, नो कांटेस्ट 1)

इसके अलावा ढेरों सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने Hell in a Cell मैचों में हिस्सा लिया लेकिन उन्हें एक भी जीत नहीं मिली।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

App download animated image Get the free App now