रोमन रेंस ने स्टील केज मैच से पहले अपने दुश्मन को दी खतरनाक धमकी

Enter caption

WWE टीएलसी में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच शानदार मैच हुआ था। इस मैच में जे उसो की मदद से रोमन रेंस ने जीत हासिल की। लेकिन अब एक बार फिर इन दोनों के बीच रीमैच का ऐलान हो गया है। इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों के बीच स्टील केज मैच होगा।

ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया

रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को दी धमकी

WWE ने इस मैच का ऐलान तो कर दिया लेकिन रोमन रेंस ने भी केविन ओवेंस को धमकी दे दी है। ट्विटर पर रोमन रेंस ने इस मैच के बारे में भी रिएक्ट किया और एक बोल्ड स्टेटमेंट भी दे दिया। रोमन रेंस ने कहा कि टीएलसी में केविन ओवेंस को हराने के बाद अब SmackDown में रोमन रेंस उन्हें सजा देंगे।

WWE टीएलसी में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का मैच शानदार रहा था। केविन ओवेंस ने जबरदस्त मैच यहां पर लड़ा। अगर बार-बार जे उसो ने दखलअंदाजी नहीं कि होती तो शायद केविन ओवेंस विजेता बन जाते। इस मैच में रोमन रेंस से ज्यादा केविन ओवेंस की सराहना हुई है। हालांकि अंत में रोमन रेंस ने एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। वापसी के बाद से रोमन रेंस की लगातार स्ट्रीक चल रही है। इस समय साल का अंत चल रहा है। सभी को पता है कि इन दोनों ने अच्छा मैच टीएलसी में दिया। WWE चाहता है कि एक और अच्छा मैच फैंस को देखने को मिले।

ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई

इससे पहले भी कई बार इन दोनों ने रिंग शेयर किया है और शानदार मैच दिए है। इस बार फिर से एक बार मौका होगा। केविन ओवेंस के पास भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा। लेकिन फिर से जे उसो कुछ ना कुछ इस मैच में जरूर करेंगे। केविन ओवेंस को रोमन रेंस से ज्यादा खतरा अब जे उसो से है। क्योंकि टीएलसी में बीच-बीच में आकर उन्होंने बहुत दखल दिया था। खैर रोमन रेंस और केविन ओवेंस एक बार फिर एक अच्छा मैच देने को लिए पूरी तरह तैयार है। साल के अंत में फैंस भी एक और अच्छा मैच ब्लू ब्रांड में देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार

Quick Links

App download animated image Get the free App now