WWE Payback: 3 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में दखल दे सकते हैं

एलेक्सा ब्लिस और पॉल हेमन
एलेक्सा ब्लिस और पॉल हेमन

पेबैक में अब कुछ ही समय बाकी है। WWE ने इस पीपीवी के लिए कुल 8 मैच तय किये हैं। साथ ही इवेंट में कुछ रोचक मैच होने वाले हैं और मेन इवेंट में संभावित रूप से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हो सकता है। समरस्लैम में द फीन्ड ने आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।

इस शानदार मेन इवेंट के बाद रोमन रेंस की वापसी देखने को मिली थी। उन्होंने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों पर बुरी तरह हमला किया था। इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बड़ा मैच तय हो गया। इस मैच के लिए हर कोई उत्साहित है क्योंकि रोमन रेंस की वापसी होने वाली है और उन्हें आते ही यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- WWE Payback प्रीव्यू: रोमन रेंस के ऊपर होगी सबकी नजर, पीपीवी में मिलेंगे नए चैंपियन

ये ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच असल में "नो होल्ड्स बार्ड" स्टीप्यूलेशन के साथ देखने को मिलेगा। इस वजह से मैच में इंटरफेरेंस होने के काफी ज्यादा चांस है। इस समय WWE में कुछ सुपरस्टार्स है जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं। इसलिए हम 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो पेबैक में होने वाले ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं।

3- WWE दिग्गज पॉल हेमन

स्मैकडाउन के एपिसोड के अंत में रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट पढ़कर साइन किया था और इस दौरान उनके साथ पॉल हेमन बैठे हुए नजर आए थे। इसके बाद साफ हो गया था कि पॉल हेमन अब रोमन रेंस के मैनेजर के रूप में काम करेंगे।

वो पेबैक में पहली बार रोमन रेंस के कॉर्नर में खड़े रहेंगे और वो इसे खास बनाने के लिए रोमन रेंस की मदद कर सकते हैं। मैच में नो DQ है और इस वजह से इंटरफेरेंस के बाद भी मैच जारी रहेगा। पॉल किसी तरह से द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का ध्यान भटकाकर रोमन की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE Payback में रोमन रेंस VS द फीन्ड VS ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत

2- एलेक्सा ब्लिस

एलेक्सा ब्लिस स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में एक अलग ही रूप में नजर आ रही थी। उनका पुराना हेयरस्टाइल देखने को मिला वहीं उन्होंने "एबी द विच" की तरह ड्रेसिंग की हुई थी।

पेबैक में वो द फीन्ड की मदद करने के लिए "एबी द विच" की पोशाक में नजर आ सकती है। फीन्ड को जीत की सख्त जरूरत है और ब्लिस उनकी मदद कर सकती है। इसके बाद दोनों एक-साथ नजर आ सकते हैं।

1- रेट्रीब्यूशन

रोमन रेंस की वापसी के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो रेट्रीब्यूशन के लीडर हो सकते हैं। साथ ही पॉल हेमन भी रोमन के साथ जुड़ सकते हैं। पेबैक में एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिल सकता है।

पॉल हेमन मैच के बीच में रेट्रीब्यूशन को आने का संकेत दे सकते हैं। इसके बाद ये ग्रुप रोमन रेंस की मदद करते हुए नजर आ सकता है। इस चीज़ के होने के चांस कम है लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो पेबैक सालों तक याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WWE Payback में द फीन्ड को किसी भी हाल में जीत मिलनी चाहिए

Quick Links

App download animated image Get the free App now