WWE ने अपने अगले बड़े पीपीवी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। समरस्लैम पीपीवी का अंत कुछ ही दिनों पहले हुआ था और अब पेबैक का आयोजन होने वाला है। WWE ने अबतक पेबैक के लिए कुल 8 मैच तय कर दिए हैं। सारे ही मैच रोचक है और इस वजह से पीपीवी के लिए हर कोई उत्साहित है। WWE के पास पेबैक के लिए मैच बुक करने का काफी कम समय था लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी ने अच्छा काम किया। खैर, हम बात करने वाले हैं WWE पेबैक के प्रीव्यू के बारे में।
- द फीन्ड (c) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs रोमन रेंस: WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप "नो होल्ड्स बार्ड" मैच
समरस्लैम में रोमन रेंस की शानदार वापसी हुई थी। उन्होंने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया था। इसके बाद WWE ने ये मैच तय कर दिया था। साथ ही तीनों की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी देखने को मिली। रोमन रेंस, पॉल हेमन को अपने मैनेजर के रूप में सामने लाए। मैच में काफी बढ़िया एक्शन देखने को मिलने वाला है क्योंकि ये "नो होल्ड्स बार्ड" मैच होगा। मैच के काफी अलग-अलग अंत देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद है कि WWE अपने इस मैच को मेन इवेंट में तय करेगा और कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं।
- कीथ ली vs रैंडी ऑर्टन
कीथ ली ने रॉ के एपिसोड में अपना डेब्यू किया था और रैंडी ऑर्टन का एक सिंगल्स मैच में सामना किया था। इस मैच का अंत DQ से हुआ था जहां ड्रू मैकइंटायर की इंटरफेरेंस हुई थी। अब दोनों के बीच एक बार फिर सिंगल्स मैच होने वाला है। ली को आते ही मेन रोस्टर पर बड़ा मैच मिल गया था और अब पीपीवी में भी उनका बड़ा मैच तय हो गया। मैच में ड्रू की इंटरफेरेंस हो सकती है लेकिन इस मैच का नतीजा निकालना काफी मुश्किल होगा। ली को दिग्गज पर जीत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:- 4 चीज़ें जो बताती है कि WWE Payback में रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं