समरस्लैम में द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। दोनों की स्टोरीलाइन काफी ज्यादा लंबी चली थी और लग रहा था कि अब स्टोरीलाइन का अंत हो जाएगा। मेन इवेंट में मैच के बाद रोमन रेंस ने एंट्री की और द फीन्ड समेत ब्रॉन स्ट्रोमैन पर बुरी तरह हमला किया।
इसके चलते पेबैक के लिए तीनों सुपरस्टार्स के बीच "नो होल्ड्स बार्ड" ट्रिपल थ्रेट मैच बुक हो गया था। स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली जहां रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन भी नजर आए। इसके चलते रोमन रेंस की जीत के चांस काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं। तीनों ही सुपरस्टार्स ताकतवर है और किसी भी समय मैच को पलट सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 चीज़ें जो बताती है कि WWE Payback में रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं
ऐसे में इसका नतीजा निकालना काफी ज्यादा मुश्किल रहने वाला है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत किस तरह से हो सकता है। WWE के पास पेबैक में संभावित मेन इवेंट का अंत करने के लिए कई सारे अलग तरीके हैं। इसलिए हम बात करने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के संभावित अंत के बारे में।
5- रोमन रेंस की क्लीन जीत हो
समरस्लैम में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है। लग रहा ही कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले हैं और कुछ ऐसा ही इवेंट में देखने को मिल सकता है। WWE किसी भी हालत में रोमन रेंस को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा और उनके नए गिमिक को खराब नहीं करना चाहेगा।
इस वजह से रोमन रेंस को "नो होल्ड्स बार्ड" मैच में स्पीयर की मदद से जीत मिल सकती है। साथ ही वो दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं। रेंस बिना किसी इंटरफेरेंस के भी मैच जीतने का दम रखते हैं।
ये भी पढ़ें- WWE Payback प्रीव्यू: रोमन रेंस के ऊपर होगी सबकी नजर, पीपीवी में मिलेंगे नए चैंपियन