रोमन रेंस के गुस्से की वजह से WWE में छाई गम की लहर, खबर सुनकर विंस मैकमैहन के उड़ जाएंगे होश

WWE
WWE

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। व्यूअरशिप के मामले में पिछले हफ्ते का शो भी फिसड्डी साबित हुआ। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 1.883 मिलियन रही। इससे पहले की व्यूअरशिप देखा जाए तो 1.928 मिलियन रही थी और इस बार 2.33 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। फॉक्स पर जाने के बाद दूसरी बार ऐसा हुआ जब ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप इतनी ज्यादा कम रही। पिछले एक महीने से इस शो की रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:WWE चैंपियन को मिली धमकी, द ग्रेट खली ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो, रोमन रेंस के खतरनाक मैच का हुआ ऐलान?

WWE SmackDown को हुआ जबरदस्त नुकसान

हमेशा की तरह पिछले हफ्ते के शो में फैंस की नजरें रोमन रेंस और द उसोज के ऊपर थी। ब्लू ब्रांड के इस शो में काफी कुछ देखने को मिला लेकिन व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। कुछ अच्छे प्रोमो और मैच भी देखने को मिले थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। विमेंस डिवीजन ने हमेशा की तरह अच्छा काम किया और मेंस सुपरस्टार्स का जलवा भी देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें:भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली ने सोशल मीडिया पर हासिल किया नया मुकाम, गलत कमेंट करने वालों को दी नसीहत

मेन इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो का मुकाबला द उसोज के साथ हुआ था। इस मैच में द उसोज की हार होने वाली थी लेकिन रोमन रेंस ने दखलअंदाजी कर दी। रोमन रेंस का गुस्सा इस बार देखने को मिला क्योंकि उन्होंने डॉमिनिक और रे के ऊपर खतरनाक हमला किया। जिमी उसो हालांकि इस बात से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए।

ये भी पढ़ें:WWE Hell in a Cell 2021 के लिए रोमन रेंस के संभावित प्रतिद्वंदी का हुआ ऐलान, 46 साल के दिग्गज से होगा मुकाबला?

रेड ब्रांड की व्यूअरशिप का हाल पिछले एक साल से खराब चल रहा है। ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप से हमेशा WWE को फायदा होता है लेकिन पिछले एक महीने से नुकसान ही देखने को मिला। हर हफ्ते रोमन रेंस और द उसोज के बीच एक ही कहानी को दोहराया जा रहा है और इससे भी कहीं ना कहीं कंपनी को नुकसान हो रहा है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

App download animated image Get the free App now