मौजूदा चैंपियन की वापसी और WWE दिग्गज के खानदान द्वारा किए गए बवाल के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं 

Enter caption

इस हफ्ते WWE रॉ अच्छी रही। खासतौर पर मेन इवेंट में जो हुआ वो काफी अलग था। हील टर्न और वापसी भी देखने को मिली। WWE रॉ की शुरूआत रैंडी ऑर्टन ने की और मैकइंटायर को लेकर बहुत कुछ कहा। इसके बाद मैकइंटायर ने वापसी कर क्लेमोर किक रैंडी ऑर्टन को मार दी।द हर्ट बिजनेस vs अपोलो क्रूज, रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर का मैच जबरदस्त रहा। सेड्रिक ने यहां हील टर्न ले लिया। एंड्राडे और एंजल गार्जा को फिर से हार का सामना करना पड़ा। द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने उन्हें हरा दिया।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

बिली के और पेयटन रॉयस के बीच भी मैच देखने को मिला। पेयटन को इस मैच में जीत मिली।मिकी जेम्स और असुका को भी मैच में जीत मिली। ये मैच काफी शानदार रहा। रॉ में कीथ ली और रैंडी ऑर्टन का मैच भी हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। एक वक्त लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन फिर हार जाएंगे लेकिन आरकेओ उन्होंने कीथ ली को दे दिया। फिर दोबारा अचानक से आकर रैंडी ऑर्टन को मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मार दी। ये रॉ में दूसरी बार उन्होंने किया था। रॉ अंडरग्राउंड में भी कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। केविन ओवेंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सभी को हैरान किया। रॉयट स्क्वायड को एक बार फिर से जीत मिली। अब इस टैग टीम को पुश मिल रहा है। और ये अच्छी बात है। बैकस्टेज में एक बार फिर से रैंडी ऑर्टन के ऊपर मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मार दी। वहीं मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो की फैमिली ने धमाल मचाया और बडी मर्फी को बुरी तरह पीटा।

WWE रॉ के बाट ट्विटर पर शानदार प्रतिक्रियाएं

(WWE रॉ में मारखाने के बाद बडी मर्फी)

(मैच और एंडिंग का बहुत मजा लिया। मिस्टीरियो का फैमिली बांड अच्छा लगा।)

(WWE रॉ की एंडिंग काफी शानदार थी। पेबैका का पूरी बदला परिवार ने लिया है। डॉमिनिक का जवाब नहीं।)

(सेड्रिंक एलेक्जेंडर का हील टर्न। मजा आ गया।)

(डॉमिनिक पर गर्व हैं।)

(रॉ काफी अच्छी थी।)

(इस खत्म हो गई है। 10 में से 6 नहीं दूंगा। रॉ का काफी मजा लिया। मैकइंटायर ने तीन क्लेमोर किक रैंडी ऑर्टन को मारी।)

(WWE रॉ में कुछ चीजें सही थी लेकिन कुछ चीजों का कोई मतलब नहीं था।)

(मिडकार्ड वाले अब मेन इवेंट में परफॉर्म कर रहे हैं। इस चीज पर विश्वास नहीं हो रहा है।)

(WWE रॉ शानदार।)

(इस हफ्ते रॉ का अंत बेकार था।)

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रेट्रीब्यूशन को लाना WWE की सबसे बड़ी गलती थी

Quick Links

App download animated image Get the free App now