"मैं उनपर थप्पड़ जड़ देता"- SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के प्रोमो पर दिग्गज का फूटा गुस्सा, कमियां गिनाते हुए कही कड़वी बात

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स

Cody Rhodes: रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने WWE स्मैकडाउन (SmackDown) को लेकर स्पोर्ट्सकीडा (Sportskeeda) के शो स्मैक टॉक (Smack Talk) में बात करते हुए कहा कि ओपनिंग सैगमेंट में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के ऊपर थप्पड़ जड़ देना चाहिए था।

WWE SmackDown के ओपनिंग सैगमेंट में एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स रिंग में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने Backlash में होने वाले अपने टाइटल मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इस दौरान चैंपियन कोडी ने उस शहर का नाम लिया, जहां पर SmackDown हो रहा था ताकि फैंस हाइप हो जाएं।

कोडी ने इसके साथ ही इसी सैगमेंट में अपने अंदाज में कहा कि फैंस आखिरकार किस चीज के बारे में बात करना चाहते हैं। डच मेंटल को लगता है कि इसी समय पर एजे स्टाइल्स को रोड्स पर थप्पड़ जड़ देना चाहिए था। उनका मानना था कि चैंपियन का यह पूछना, जबकि उनका विरोधी सामने खड़ा है, बेहद खराब चीज थी। उन्होंने सैगमेंट में कमियां गिनाते हुए कहा,

"यह लोगों को पॉप देने के लिए कितना गिरा हुआ तरीका है। आप उस शहर का नाम ले आए, सिंसीनेटी। इसमें कोई दोराय नहीं कि वह इसके लिए चीयर करेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह किस चीज के बारे में बात करेंगे? अगर मैं एजे स्टाइल्स होता तो मैं उनपर वहीं थप्पड़ जड़ देता। मैं वहां क्या बात करने वाला हूं? आपको क्या लगता है कि आप वहां पर क्या बात करने के लिए आए हुए हैं?"
youtube-cover

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में मचेगा धमाल

WWE SmackDown के अगले हफ्ते होने वाले एपिसोड में धमाल मचने की पूरी संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने काफी जबरदस्त चीज़ों की घोषणा कर दी है। इस एपिसोड में कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स आमने-सामने होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने अगले हफ्ते ही RKO शो को भी एपिसोड का हिस्सा बनाया है।

इसी के दौरान हमें टैग टीम चैंपियन ए डाउन टाउन अंडर के मेंबर्स ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर और उनके विरोधियों द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच में मैच देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने रोमांच को बढ़ाते हुए न्यू कैच रिपब्लिक और AOP के बीच भी टैग टीम मैच की घोषणा कर दी है। इससे धमाकेदार एक्शन में कोई कमी नहीं आने वाली है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now